अशोक कुमार एडीजी अपराध के निर्देशन में केवल खुराना  का कमाल!

अशोक कुमार एडीजी अपराध के निर्देशन में केवल खुराना  का कमाल!

पैसेफिक पार्किग निशुल्क ,मधुबन कट बंद ,बहेल चौक लेफ्ट टरन चौड़ा , सी पि यू के १२ से बढ़ कर २५ पॉइंट , सीटी अनिवार्य, कॉम्पलेक्स में पार्किंग खुलेगी , लाइट टाईमिंग, छुट्टी प्रतिबन्धित, चौकियों के कर्मियों निर्देशित/

 अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध  एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2017 को देहरादून की यातायात व्यवस्था पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें केवल खुराना,सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून आदि उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व निर्देशों के क्रम में केवल खुराना ने आज देहरादून के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।

अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध  एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि उक्त बैठक में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु गहन विचार-विमर्श कर निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिन्हें आज से ही कार्यान्वित किया जा रहा हैः-

पैसेफिक मॉल की पार्किंग निःशुल्क कर प्रारम्भ की जा रही है।

मधुबन होटल के सामने का कट बंद किया जायेगा।

बहल चौक का लेफ्ट टर्न जेसीबी से लेवल कर चौड़ा किया जायेगा।

सीपीयू के पूर्व में प्रचलित 12 Points के स्थान पर 25 Points पर Static व Mobile ड्यूटी लगाई गयी है।

प्रत्येक यातायात कर्मी के पास सीटी अनिवार्य करने तथा मोबाइल प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

राजपुर रोड व चकराता रोड के कॉम्पलेक्स में पार्किंग खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया।

महत्वपूर्ण चौराहों पर रेड लाइट टाईमिंग का पुर्ननिर्धारण किया जा रहा है।

दीपावली के दृष्टिगत पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टी प्रतिबन्धित।

पीक ऑवर में थाना चौकियों के कर्मियों को भी यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के  लिये निर्देशित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पर्वतीय जनपदों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रोकथाम के लिये एल्कोमीटर का उपयोग कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के स्थानों की समीक्षा कर खनन के वाहनों, ओवरलोड वाहनों, नाबालिग वाहन चालकों/ रैश ड्राइविंग के विरूद्ध अभियान चलाया जाय। बैठक में यातायात निदेशालय को माननीय उच्चतम न्यायालय की गाईड लाईन के अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित कर आगामी छः माह में सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य दिया गया है।

 देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *