अनारवाला-आईएसबीटी मार्ग पर चली मैजिक- गणेश जोशी!
अनारवाला-आईएसबीटी मार्ग पर टाटा मैजिक को हरी झंड़ी दिखाते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं आरटीओ देहरादून
सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला के लक्ष्मीनारायण मंदिर से अनारवाला-आईएसबीटी मार्ग पर चलने वाले टाटा मैजिक को हरी झंडी दिखाई।
विधायक जोशी ने अपने भाषण में कहा कि इन टाटा मैजिकों के संचालन से जोहड़ी तक के गांव की यातायात समस्या का हल हो जाऐगा। उन्होंने नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला, अनारवाला एवं जोहड़ी गांव के निवासियों को विगत कई वर्षों से चली आ रही यातायात सेवा की मांग को पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वो करती है। विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होनें अपनी घोषणा में नयागांव में एक करोड़ से अधिक की लागत का सामुदायिक भवन बनाये जाने की संस्तुति प्रदान की है।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग, खेम बहादुर थापा, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, आदि उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट