अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम डैशबोर्ड लाँच करेंगे!
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम डैशबोर्ड लाँच करेंगे!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार 25 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 9ः30 बजे सचिवालय के कक्ष संख्या 101 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम डैशबोर्ड लाँच करेंगे। राज्य में जन सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीएम डैशबोर्ड की शुरूआत की जा रही है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने आॅफिस से ही सभी विभागों एवं जिलों की माॅनिटरिंग कर सकेंगे। सीएम डैशबोड पारदर्शी प्रक्रिया के तहत विभागीय कार्यकलापों पर निगरानी रखेगा, इससे प्रदेश के विभागीय कार्यकलापों में पारदर्शिता के साथ कार्यो में तेजी आयेगी तथा शासकीय कार्यो में गुणात्मक सुधार होगा, मुख्यमंत्री के इस क्रांतिकारी कदम से प्रदेश में सुशासन को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /