अक्षय कुमार VS शाहरूख, सलमान, आमिर, अजय देवगन.. जानें नतीजा!
अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 2 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म पोस्टपोंड हो चुकी है। खास बात यह है कि अब यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। जी हां, ठीक उसी दिन जब इम्तियाज अली- शाहरूख खान की फिल्म रिलीज होने वाली है।
बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब दो सुपरस्टार्स आपस में टकराएगें। बल्कि सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्मों को ही देंखे तो लगभग उनकी 16 फिल्में अब तक क्लैश हो चुकी है, किसी ना किसी सुपरस्टार के साथ।
कभी शाहरूख बनाम अक्षय.. तो कभी सलमान बनाम अक्षय.. यहां तक की आमिर खान और अजय देवगन की फिल्मों से भी अक्षय कुमार की फिल्में भिड़ चुकी है। लेकिन खास बात यह है कि इनमें से काफी बार जीत अक्षय कुमार को ही मिली है।