पूज्य मोरारी बापू से मिले योगी आदित्यनाथ

पूज्य मोरारी बापू से मिले योगी आदित्यनाथ

21 अगस्त, 2021: हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान नैमिषारण्य में आज से प्रख्यात रामकथा वाचक पूज्य श्री मोरारी बापू की 864वीं रामकथा का प्रारंभ हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को मोरारी बापू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से 5 कालिदास, उनके सरकारी आवास पर आत्मिय मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका ह्रदय से स्वागत करके शाल ओढाकर बापू का सन्मान किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने कहा की बापू ने उनका पूरा जीवन प्रभु राम को समर्पित कर दिया है ओर में राज्य की तरफ से बापू का अभिनंदन करता हूं। इस मुलाकात में बापू को योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी तीर्थ स्थान के विकास के संकल्प से अवगत कराया। नैमिषारण्य लखनऊ से 80 किमी दूर सीतापुर जिले में गोमती नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ है। यहां आज से पू्ज्य बापू की कथा का प्रारंभ हुई है।

Idea for news ke liye  lucknow se rajendr singh ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *