महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जाएगी : मुख्यमंत्री !

महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जाएगी : मुख्यमंत्री !
Women Self Help Groups will be strengthened: Chief Minister :-

कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता पर सरकार करेगी विचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद कर उनका फीडबैक लिया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को और मजबूती दी जाएगी। समूहों को उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि मांग आधारित उत्पादन किया जाए। कोशिश की जाएगी कि समूहों का टाईअप बड़ी कम्पनियों से हो। मुख्यमंत्री, सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद कर उनका फीडबैक ले रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इन्हें और अधिक मजबूती दी जाएगी। इन समूहों को क्या समस्याएं आ रही हैं, उनके अनुसार राज्य सरकार और क्या कर सकती है, इसे जानने के लिए यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बेहतर कीमत के लिए मांग आधारित उत्पादन

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत मिल सके, इसके लिए बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन किए जाने की जरूरत है। निजी बड़ी कम्पनियों के साथ समूहों के जाइन्ट वेंचर की सम्भावनाएं भी देखी जाएंगी। दीनदयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य स्वरोजगार के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को सशक्त करना है।

स्वरोजगार के लिए कैम्प लगाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित होती हैं, इसलिए राज्य सरकार का रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही लाखें लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी फोकस है। लोगों को बहुत बार औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण बैंक से ऋण स्वीकृत नहीं हो पाता है। इन समस्याओं को देखते हुए हमने कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं जहां राज्य सरकार के अधिकारी और बैंक अधिकारी मौके पर ही फार्म आदि भरने और औपचारिकताएं पूरी करने में सहायता करेंगे।

कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता पर सरकार करेगी विचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में उद्यमियों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार विचार करेगी कि कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है। रक्षा बंधन तक इस संबंध में कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन का अभियान शुरू किया गया है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड में आगामी चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से अपने आसपास के लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किए जाने का आह्वान किया।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज, वैल्यु एडीशन, प्रशिक्षण और गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 13 जिलों के 95 विकासखण्डों में संचालित की जा रही है। 33 हजार से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह इससे जुड़े हैं। लगभग 2.5 लाख महिलाएं इन समूहों की सदस्य हैं। प्रत्येक समूह को 10 से 15 हजार रूपए राशि का रिवाल्विंग फंड उपलब्ध करवाया जाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने अपने समूह की गतिविधियों और समस्याओं की जानकारी देते हुए सुझाव भी दिए। कुछ महिला स्वयं सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री को अपने उत्पाद भी भेंट किए।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

 

Women Self Help Groups will be strengthened: Chief Minister :-
Government will consider helping women self-help groups affected during Corona period Chief Minister Pushkar Singh Dhami interacted with the women self-help groups associated with the National Rural Livelihood Mission and took their feedback. Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami said that women self-help groups will be further strengthened. In order for the groups to get a good price for their products, it is necessary that there should be demand based production. Efforts will be made to tie up the groups with big companies. The Chief Minister was interacting with the women self-help groups associated with the National Rural Livelihoods Mission and taking their feedback at the Veer Chandra Singh Garhwali auditorium located in the Secretariat. The Chief Minister said that the Women Self Help Groups are doing a very good job. They will be given more strength. This interactive program was organized to find out what problems are being faced by these groups and what the state government can do according to them. Demand based production for better price The Chief Minister said that so that women self-help groups can get better price for their products, production needs to be done according to the market demand. The possibilities of joint ventures of groups with private big companies will also be seen. Deendayal Antyodaya-National Rural Livelihood Mission aims to empower the last mile people of the society through self-employment. Camps will be set up for self-employment The Chief Minister said that government jobs are limited, so the focus of the state government is to connect lakhs of people with self-employment along with recruitment on vacant posts. Many times people do not get the loan sanctioned from the bank due to non-completion of formalities. In view of these problems, we have given instructions to set up camps where state government officials and bank officials will help in filling the forms and completing the formalities on the spot. Government will consider helping women self-help groups affected during Corona period The Chief Minister said that along with entrepreneurs, women self-help groups have also faced problems during the Corona period. The state government will consider how the affected women self-help groups can be helped during the corona period. Some decision will be taken in this regard till Raksha Bandhan. The Chief Minister said that the campaign of free vaccine, vaccine for all has been started by Prime Minister Shri Narendra Modi ji in the country. The state government is working in Uttarakhand with the target of 100% vaccination in the next four months. The Chief Minister called upon the women belonging to self-help groups to make people around them aware of the vaccine. Cabinet Minister Swami Yatheeswaranand said that special attention needs to be given on bank linkage, value addition, training and quality improvement of SHGs. Ensure that the set targets are met on time. Additional Chief Secretary Smt. Manisha Panwar informed that Deendayal Antyodaya National Rural Livelihood Mission is being operated in 95 development blocks of 13 districts. More than 33 thousand women self-help groups are associated with it. About 2.5 lakh women are members of these groups. A revolving fund of Rs 10 to 15 thousand is provided to each group. On this occasion, the members of the women self-help groups present in the program gave information about the activities and problems of their group and also gave suggestions. Some women self help groups also presented their products to the Chief Minister.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *