केंद्र सरकार कश्मीर के साथ, हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाया- राजौरी में बोले गृह मंत्री अमित शाह !
केंद्र सरकार कश्मीर के साथ, हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाया- राजौरी में बोले गृह मंत्री अमित शाह !
गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज दूसरे दिन श्रीमाता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए. माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहले वह हेलीकॉप्टर के जरिये सांझीछत।
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज दूसरे दिन श्रीमाता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए. माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहले वह हेलीकॉप्टर के जरिये सांझीछत हेलीपैड पर पहुंचे उसके बाद उन्होंने माता रानी के दर्शन किए. उन्होंने माता की आरती भी की. अमित शाह के माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत भी किया. इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वह पहाड़ी समुदाय को कोई बड़ा तोहफा दे सकते हैं.
सूत्रों की माने तो पहाड़ी समुदाय एक लंबे समय से अनुसूचित जाति का दर्जा पाने के लिए मांग कर रहा है. माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस समुदाय को इस तरह की कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं. माता वैष्णो देवी के दर्शनों के दौरान उनके साथ जेएंडके के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने भी माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए.
इस बीच देखा जाए तो गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले कई नापाक हरकतों को भी अंजाम दिया जा रहा है. इन सभी को सुरक्षा बलों के द्वारा नाकाम किया जा रहा है. कल एक ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर भी आतंकियों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला बारामूला में किया जहां गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास जारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर के साथ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पहाड़ी समुदाय के साथ है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तीन परिवारों के पास सत्ता थी. लेकिन मोदी सरकार ने इस सब को समाप्त कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अब नरेंद्र मोदी की सरकार है. अब वो दिन गए कि आपके अधिकारों को कोई दबा सके.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।