कौन है 100 बीवियों और 500 बच्चों वाला शख्स, दुनिया भर में चर्चा, विरासत में मिलीं ये रानियां!

कौन है 100 बीवियों और 500 बच्चों वाला शख्स, दुनिया भर में चर्चा, विरासत में मिलीं ये रानियां!

कैमरून के राजा अबूम्बी की बात की जाए तो आज के समय में वो एक

दुनिया में भले ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जोर शोर से आवाज उठ रही हो, लेकिन अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां पर जनसंख्या नियंत्रण दूर की बात है. दर्जनों पत्नियों और सैकड़ों बच्चों के होने की खबरें सामने आ रही हैं. उनके सामने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर की जा रही कवायद कोई मायने नहीं रखती है.

आज भी दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी‌ बहुविवाह प्रथा को कानूनी मान्यता है. इतना ही नहीं कई‌ ऐसे देश भी हैं जहां इन कानूनों का अभी भी प्रचलन है और इसके चलते वो परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं. बात करते हैं अफ्रीका के एक देश कैमरून की.

कैमरून के राजा अबूम्बी की बात की जाए तो आज के समय में वो 100 पत्नियों और 500 बच्चे वाले राजा के रूप में जाने जाते हैं. दरअसल, राजा अबूम्बी ने 1968 में पिता की मृत्यु के बाद यह गद्दी संभाली थी. पिता की मौत के बाद उनकी रानियों को अपनी पत्नी बनाने के बाद उनकी 100 बीवियां हो गई हैं. अबूम्बी II पिता की मौत होने के बाद कैमरून में बाफुत के राजा बने. अबुम्बी II को अपने स्वर्गीय पिता से 72 रानियां और उनके बच्चे विरासत में मिले. जबकि वो खुद 28 शादियां कर‌ चुके‌ हैं.

बताते चलें कि अफ्रीकन देश कैमरून में एक से अधिक महिलाओं से शादी करने का रिवाज है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी शादी कर सकता है, जिसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरून के बाफुत में रिवाज है कि जब किसी राजा की मौत हो जाती है तो उसके बाद वहां गद्दी संभालने वाले राजा को मरने वाले राजा की सभी रानियां विरासत में मिलती हैं. इस प्रचलन के बाद से अब अबूम्बी की करीब 100 बीवियां और 500 से भी ज्यादा बच्चे हैं. इसके चलते वो दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *