हल्द्वानी में अवैध वसूली करते हुए फिटनेस सेंटर में बाउंसरो ने की मारपीट आक्रोश जारी -कल से हड़ताल!
हल्द्वानी में अवैध वसूली करते हुए फिटनेस सेंटर में बाउंसरो ने की मारपीट आक्रोश जारी -कल से हड़ताल!
आज हल्द्वानी में अवैध वसूली करते हुए फिटनेस सेंटर में बाउंसर द्वारा मारपीट की गई वाहन स्वामियों में भारी आक्रोश देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ द्वारा कल से हड़ताल का आह्वान
किया साथ ही फिटनेस की आड़ में चल रहा लूट का धंधा बंद होना चाहिए इस मौके पर उपस्थित रहे …
महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी महामंत्री उमेश पांडे उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी गिरीश मलकानी संरक्षक हिम्मत सिंह नयाल दया किशन शर्माऔर समस्त समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे