चाकू का क्या है राज?: नशेड़ी युवक का था अतीक के कार्यालय में मिला ब्लड, खून से सने हथियार का भी हुआ खुलासा………
पुलिस ने बताया कि घटना 23 अप्रैल की शाम की है। आरोपी ने बताया है कि वह नशे का लती है। घटना वाले दिन वह चोरी की नीयत से अतीक के कार्यालय में पहुंचा था।
अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में मिना खून नशे के लती युवक का ही था। चकनिरातुल, खुल्दाबाद के रहने वाले इस शख्स ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी करने गया था और इसी दौरान कांच लगने से जख्मी हो गया था। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में पड़े कपड़े से खून पोंछा था और वहां से भाग निकला था।
आइडिया फॉर न्यूज के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट
