उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान कार्य, मतदान केंद्रों में मतदाताओं का दिख रहा उत्त्साह |
उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान कार्य, मतदान केंद्रों में मतदाताओं का दिख रहा उत्त्साह |
मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं, ताकि महामारी का प्रसार न हो। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील की है।
उत्तररखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपील की है कि सभी वोटर अपने-अपने मत का जरूर प्रयोग करें।
उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं।
साथ ही उत्तररखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस काॅलोनी, देहरादून में वोट डाला। उन्होंने अपील की है कि सभी वोटर अपने-अपने मत का जरूर प्रयोग करें।
सक्षम चमोली अभियान के तहत डोली द्वारा दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाया गया
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी सोमवार के दिन सक्षम चमोली अभियान के तहत डोली द्वारा दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाया गया।