अल्मोड़ा सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन!
अल्मोड़ा सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन!
Virtual Inauguration of Almora Civil Military Covid Care Hospital :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंप कार्यालय से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया । इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, रानीखेत विधायक करण माहरा,सचिव अमित नेगी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
रानीखेत में 50 बेड क्षमता वाले संयुक्त अस्पताल में 10 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं। यह अस्पताल कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। अस्पताल के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सेना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुरू किए गए इस अस्पताल का लाभ रानीखेत व आसपास के इलाकों के लोगों को मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं। *मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय के लिए हमें अभी से तैयार होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत से पहले ही हमें सीएचसी, पीएचसी स्तर के अस्पतालों को मजबूत करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है। दवाई के साथ- साथ कड़ाई भी करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए।
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर विधायक निधि का इस्तेमाल जनप्रतिनिधि अपने विवेक अनुसार कोविड के लिए कर रहे हैं जिसका फायदा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र को मिल रहा है। इस दौरान सांसद श्री अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास सराहनीय है मुख्यमंत्री द्वारा बेस अस्पताल अल्मोड़ा और मेडिकल कॉलेज को जोड़कर कोविड अस्पताल बनाने से बड़ा लाभ आम जनता को हो रहा है।
इस दौरान जिला अधिकारी अल्मोडा नितिन भदौरिया, कुमायूँ रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आइएस सौमयाल एव जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat inaugurated the Joint Civil Military Covid Care Hospital at Ranikhet in Almora district from Dehradun Camp office. Women Child Development Minister Smt. Rekha Arya, Almora MP Ajay Tamta, Vidhan Sabha Deputy Speaker Raghunath Singh Chauhan, Ranikhet MLA Karan Mahra, Secretary Amit Negi and District Administration officials were present.
A 50-bed joint hospital in Ranikhet has 10 beds with oxygen. This hospital has been started with the joint effort of Kumaon Regiment Center and District Administration Almora. During the virtual inauguration of the hospital, Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat said that the people of Ranikhet and the surrounding areas will be benefited from this hospital started by the joint efforts of Army and District Administration. The Chief Minister directed the district administration Almora to make efforts to increase the number of oxygen beds in this hospital. * Chief Minister said that with the inspiration of Prime Minister Shri Narendra Modi and Defense Minister Rajnath Singh, efforts are constantly being made to prevent corona infection.
The Chief Minister said that we will have to prepare for the time to come. The Chief Minister said that before the start of the third wave of Corona, we have to strengthen the CHC, PHC level hospitals. The Chief Minister said that it is very important to make people aware. Along with medicine, strictness will also have to be done. The Chief Minister said that testing in rural areas should be increased further and more people should be motivated for testing.
Thanking the Chief Minister, Women and Child Development Minister Smt. Rekha Arya said that on the instructions of the Chief Minister, the MLA funds are being used by the public representatives for Kovid according to their discretion, which is benefiting all the assembly constituencies of the state. During this, Member of Parliament Shri Ajay Tamta said that the efforts of the Chief Minister are commendable and the general public is benefiting from the Chief Minister’s creation of Kovid Hospital by adding Base Hospital Almora and Medical College.
During this, District Officer Almoda Nitin Bhadauria, Brigadier IS Soumayal of Kumaon Regiment Center and officers of District Administration were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.