200 एलपीएम आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल से उद्घाटन !
200 एलपीएम आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल से उद्घाटन !
Virtual inauguration of 200 LPM Oxygen Generation Plant :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में 45.90 लाख लागत से स्थापित 200 एलपीएम आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पताल के सभी बेड तक निर्वाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत, ब्रदीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं समस्त जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी संशाधन जुटाए जा रहे है और जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मा0 राज्यमंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीमांत जनपद चमोली के जिला अस्पताल में 200 एलपीएम क्षमता का प्लांट एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को यहां से रेफर करके हायर सेंटर भेजने की जरूरत नही पडेगी। बताया कि कर्णप्रयाग में भी आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है और जल्द यहाॅ पर भी आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए वैक्सीन की कोई कमी नही है और वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है। इस महामारी में सरकार जनता के साथ है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat on Monday inaugurated the 200 LPM Oxygen Generation Plant at District Hospital Gopeshwar at a cost of 45.90 lakhs. Due to the setting up of oxygen plant, the supply of oxygen to all the beds of the district hospital has started. The Chief Guest present at the event, Minister of State Dr. Dhan Singh Rawat, Brdinath MLA Mahendra Prasad Bhatt, Tharali MLA Munni Devi Shah, BJP District President Raghuveer Singh Bisht and other public representatives thanked the Chief Minister.
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, during his virtual address, congratulated the local MLAs, representatives, officials and all the residents of the district. He said that all resources are being mobilized to improve the health facilities in view of Kovid and every possible effort is being made to meet whatever is required on the spot.
Talking to the media, Minister of State for Health Dr. Dhan Singh Rawat said that a 200 lpm capacity plant in the district hospital of marginal district Chamoli will prove to be a boon. He said that now there will be no need to refer patients from here and send them to higher center. It was informed that the oxygen plant has also been approved in Karnprayag and soon an oxygen plant will be set up here too. He said that there is no shortage of vaccine to deal with Kovid and the work of vaccination is also going on smoothly. The government is with the public in this epidemic.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.