उत्तराखंड: सेवायोजन विभाग में राज्य स्थापना के बाद पहली बार हुई सीधी भर्ती, बांटे गए नियुक्ति पत्र
देहरादून-उत्तराखंड के पशुपालन और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हाल ही में प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में 53 नए कर्मचारियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे।
इसमें पशुपालन विभाग के 16 फार्मासिस्ट और सेवायोजन विभाग के 37 फोरमैन अनुदेशक शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यह पहली बार है जब सेवायोजन विभाग में इस तरह की भर्ती की गई है।
नियुक्ति पत्र देते हुए मंत्री ने कहा कि असली मेहनत अब शुरू होती है। उन्होंने नए कर्मचारियों से अपील की कि वे पूरी ईमानदारी और ‘टीम वर्क’ के साथ काम करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक तेज़ी से पहुँच सके।
उन्होंने साफ किया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य हर हाथ को काम देना और राज्य के विकास को गति देना है।
