उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण !
उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण !
Inauguration of 26 schemes of about Rs 52 crore 37 lakh in Uttarkashi :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें से 17 करोड़ 41 लाख रूपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं 34 करोड़ 46 लाख रूपये की 14 योजनाओं के शिलान्यास किये गये।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 3 करोड़ 20 लाख रूपये की जनपद के विभिन्न मोटर मार्गों पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत के उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 74 लाख की लागत के ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से ज्ञानसू उपला बस्ती मोटर मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 05 लाख की लागत के गंगोत्री में वरूणाघाटी में भराणगांव-उपरीकोट मोटर मार्ग के 5 किमी में 30 मीटर स्पान के 1.50 लेन स्टील गर्डर सेतु का निर्माण, 1 करोड़ 68 लाख की लागत के विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत जसपुर बैण्ड से पुराली गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण एवं 2 करोड़ 81 लाख की लागत के विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के अन्तर्गत नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण आदि के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 4 करोड़ 64 लाख के अनुमानित लागत के जामक से बयाणा तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 05 करोड़ 65 लाख के अनुमानित लागत के नाकुरी-कुंसी-मांगलीसेरा-बरसाली मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 4 करोड़ 19 लाख की अनुमानित लागत के जामक से कामर मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 03 करोड़ 75 लाख की अनुमानित लागत के बंदरकोट-जुगुल्डी-पंजिलयाला तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat inaugurated and laid the foundation stone of 26 schemes worth about Rs 52 crore 37 lakh in Uttarkashi on Saturday. Out of which 12 schemes worth Rs 17 crore 41 lakh were inaugurated and foundation stones of 14 schemes worth Rs 34 crore 46 lakh were laid.
Among the schemes inaugurated by Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, surface improvement work by bituminous concrete on various motorways of the district of Rs. 3 crore 20 lakhs, surface by bituminous concrete on Uttarkashi Ghansali Tilwara motorway costing Rs.29.94 million. Improvement work, construction of Gyansu Upla Basti motor road from Gyansu Sald motor road at a cost of 2 crore 74 lakhs, 1.50 lanes of 30 meters span in 5 km of Bharangaon-Uprikot motorway in Varunaghati in Gangotri at a cost of 2 crore 05 lakhs Construction of steel girder bridge, construction of motorway from Jaspur band to Purali village under development block Bhatwadi at a cost of 1 crore 68 lakh and widening and demarcation of Nakuri Singot motor road under Gangotri, assembly constituency costing 2 crore 81 lakh. Functions are included.
Among the schemes laid by the Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat, Phase 2 work of construction of motorway from Jamak to Bayana at an estimated cost of 4 crore 64 lakhs, Nakuri-Kunsi-Manglisera-Barsali motor at an estimated cost of 05 crore 65 lakhs. Stage 2 work of road construction, Stage 2 work of construction of Jamak to Kamar motorway at an estimated cost of Rs 4 crore 19 lakh, Stage 2 work of construction of motor road up to Bandarkot-Juguldi-Panjiyala at an estimated cost of Rs 03 crore 75 lakh etc. are included.
On this occasion, Minister of State Independent Charge Swami Yatishwaranand, District President BJP Ramesh Chauhan, Dr. Swaraj Scholar, District Magistrate Mayur Dixit, Superintendent of Police Manikant Mishra, and other officials were present.
Dehradun Amit Singh Negi reports for Idea for News