प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा!
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा!
Under Pradhan Mantri Awas Yojna Urban, 240 beneficiaries were given housing possession :-
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदान किये आवास के कब्जे से संबंधित कागजात।
आलयम् आवासीय योजना के तहत आमवाला, तरला में एमडीडीए द्वारा ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों के लिए बनाये गये हैं 240 आवास।
लाभार्थियों को 06 लाख रूपये में मिला आवास, जिसमें से 1.50 लाख रूपये केन्द्रांश एवं 01 लाख रूपये राज्यांश शामिल।
आवास के लिए लाभार्थियों को खर्च करने पड़े मात्र 3.50 लाख रूपये।
प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 240 ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों को आवास कब्जा स्थानान्तरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को आवास कब्जा प्रदान किया। शेष सभी लाभार्थियों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आवास के कब्जे दिये जा रहे हैं। आलयम् आवासीय योजना के तहत ये आवास आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में बनाये गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जिन लाभार्थियों को आवास का कब्जा दिया गया उनमें श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती निताशा सैनी, श्रीमती रामबती, श्री संतोष सिंह,श्रीमती इकादशी भट्ट, श्रीमती रेनू, श्रीमती बबीता रावत, श्री सतपाल श्रीमती शालू, श्रीमती आरती शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना पूरा हो रहा है। आर्थिक रूप से गरीबों के लिए लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मात्र 06 लाख रूपये में आवास मिल रहा है। जिसमें से 1.50 लाख केन्द्रांश एवं 01 लाख राज्यांश दिया जा रहा है। लाभार्थी को केवल 3.50 लाख रूपये में आवास प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के कार्यों में तेजी लाई जायेगी।
उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में ई.डब्ल्यू.एस के लिए कुल 240 आवास बनाये गये हैं। जिसमें 15 ब्लॉक्स एवं 30 पार्किंग बनाई गई है। इस परियोजना के तहत आवासीय ईकाई का सुपर ऐरिया 505.04 वर्ग फुट एवं आच्छादित क्षेत्रफल 237.56 वर्ग फुट है। नगर निगम द्वारा चिन्हित पात्र अभ्यार्थियों में से लॉटरी द्वारा आंवटियों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण श्री पी.सी. दुमका एवं सभी लाभार्थी मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Under Pradhan Mantri Awas Yojana Urban, 240 beneficiaries were given housing possession :-
Documents related to the possession of accommodation provided by Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami to 10 beneficiaries in the Chief Minister’s Camp Office. Under the Aalayam Awas Yojana, 240 houses have been built by MDDA for EWS beneficiaries at Aamwala, Tarla. Beneficiaries got housing for Rs.06 lakh, out of which Rs.1.50 lakh as central share and Rs.01 lakh as state share. The beneficiaries had to spend only Rs 3.50 lakh for housing. Pradhan Mantri Awas Yojana is proving to be a boon for the poor – Chief Minister Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami participated in the housing occupancy transfer program to 240 EWS beneficiaries under the Pradhan Mantri Awas Yojana Urban, constructed by the Mussoorie Dehradun Development Authority at the Chief Minister’s Camp Office. On this occasion, the Chief Minister provided possession of houses to 10 beneficiaries. All the remaining beneficiaries are being given possession of houses by the Mussoorie Dehradun Development Authority. Under the Aalayam Awas Yojana, these houses have been built at Aamwala, Tarla, Sahastradhara Road. The beneficiaries who were given possession of the house by the Chief Minister include Smt. Rashmi Pandey, Smt. Nitasha Saini, Smt. Rambati, Shri Santosh Singh, Smt. Ekadashi Bhatt, Smt. Renu, Smt. Babita Rawat, Shri Satpal, Smt. Shalu, Smt. Aarti. Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that the dream of many needy people of their own house is being fulfilled due to the Pradhan Mantri Awas Yojana launched by Prime Minister Shri Narendra Modi ji for the welfare of the poor. This scheme has proved to be a boon for the financially poor. Under this scheme, the beneficiaries are getting housing for only Rs.6 lakh. Out of which 1.50 lakh central share and 01 lakh state share is being given. The beneficiary is getting the house only for Rs.3.50 lakh. The Chief Minister said that the works of houses to be constructed under the Pradhan Mantri Awas Yojana in the state would be expedited. Vice President Mussoorie Dehradun Development Authority Shri Ranveer Singh Chouhan said that a total of 240 houses have been built for EWS at Amwala, Tarla, Sahastradhara road. In which 15 blocks and 30 parking have been made. The super area of the residential unit under this project is 505.04 square feet and the covered area is 237.56 square feet. Allottees have been selected by lottery from the eligible candidates identified by the Municipal Corporation. On this occasion, Cabinet Minister Shri Ganesh Joshi, Mayor Shri Sunil Uniyal Gama, MLA Shri Umesh Sharma Kau, Secretary Mussoorie Dehradun Development Authority Shri PC. Dumka and all the beneficiaries were present.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.