UK09CA-0528 अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर पलट गई, जिसमे 02 यक्ति सवार थे।
*उत्तराखंड टिहरी*
UK09CA-0528 अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर पलट गई, जिसमे 02 यक्ति सवार थे।
ऋषिकेश गंगोत्री राषटीय राज मार्ग 94 के अंतर्गत
चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग फकोट के समीप रात को 01 यूटिलिटी वाहन सँख्या
UK09CA-0528 अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर पलट गई, जिसमे 02 यक्ति सवार थे।
घायलो को 108 के माध्यम से सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर ले जाया गया।
जहाँ डॉक्टर द्वारा जांच के बाद 01 को मृत्य घोषित किया व 01 घायल का इलाज चल रहा है।
मृतक का नाम गुड़ु विशनोई पुत्र अमीचन्द उम्र 48 वर्ष पता नागिन धामपुर बिजनोर उत्तरप्रदेश (वर्तमान पता सुरकंडा टैंट हाउस हनुमान चौक नई टिहरी )
घायल का नाम सतपाल पुत्र मनसाराम उम्र 50 वर्ष निवासी गुरुकुल नरशन हरिद्वार। उक्त वाहन ऋषिकेश से टिहरी आ रहा था।
Idea for news ke liye rishikesh se amit singh negi ki report.