लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई राजनेता, बढ़ाई गई अयोध्या और काशी की सुरक्षा !

लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई राजनेता, बढ़ाई गई अयोध्या और काशी की सुरक्षा !
Two Al Qaeda terrorists arrested in Lucknow, many politicians were on target, security of Ayodhya and Kashi increased :-

IG जीके गोस्वामी की अगुवाई में हो रहे इस ऑपरेशन में अभी तक दो प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं.

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी (Kakori) इलाके में रविवार को एटीएस (ATS) ने घेराबंदी करके अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और विदेशी हथियार के साथ कुछ दस्तावेज बरामद किया है. वहीं कुछ मैप और दस्तावेज जलाने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर एटीएस पूछताछ और छानबीन कर रही है. यूपी एटीएस के मुताबिक, इनका हैंडलर पाकिस्तानी है और अलकायदा से भी इनके सम्बंध हो सकते हैं, जिसकी पूछताछ की जा रही है.

एटीएस के मुताबिक आतंकी काकोरी इलाके में रहकर एक बड़ी प्लानिंग करने की तैयारी में जुटे थे. बता दें कि यह तीन घर है, पहला घर शाहिद का है और गुड्डू जो 5 साल तक सऊदी अरब राह टेलीग्राम के जरिए अलकायदा से बात करता था. दूसरा सिराज का और तीसरा रियाज का घर है. बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस की टीम ड्रिल मशीन लेकर अंदर गई है. कहां जा रहा है तीनों के घर के अंदर अलग-अलग ताखाने चलाते हैं. जिसे एटीएस काटने की कोशिश कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूपी एटीएस ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर रविवार सुबह फिर एटीएस की टीम ने दुबग्गा में सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान कॉलोनी से शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. इसके बाद एटीएस वसीम नाम के युवक गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. जानकारी के अनुसार, शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है. बताया गया कि उसने पांच मकानों को किराए पर दिया हुआ है.

फिलहाल यह साफ हो गया है यूपी के कई जिले उनके निशाने पर थे. काशी, अयोध्या और मथुरा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कई राजनेता भी इनके निशाने पर थे. फिलहाल यूपी एटीएस सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. आसपास के घरों को भी खाली कराया गया है.

IG जीके गोस्वामी की अगुवाई में हो रहे इस ऑपरेशन में अभी तक दो प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही थी. पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से सामने आये हैं. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Two Al Qaeda terrorists arrested in Lucknow, many politicians were on target, security of Ayodhya and Kashi increased :-

In this operation being led by IG GK Goswami, two pressure cooker bombs, time bombs and a huge amount of arms have been recovered so far. On Sunday, the ATS has arrested two al-Qaeda terrorists in the Kakori area of ​​​​the capital Lucknow. ATS has recovered some documents along with pressure cooker bombs and foreign weapons from the terrorists. At the same time, the matter of burning some maps and documents has also come to the fore, about which ATS is questioning and investigating. According to UP ATS, their handler is Pakistani and they may also have links with Al Qaeda, which is being questioned. According to the ATS, the terrorists were preparing to do a big planning by staying in the Kakori area. Let us tell you that these are three houses, the first house is of Shahid and Guddu who used to talk to Al Qaeda through telegram in Saudi Arabia for 5 years. The second is the house of Siraj and the third is the house of Riyaz. It is being told that the team of UP ATS has gone inside with a drill machine. Where is it going? All three run different shops inside the house. Which ATS is trying to cut. According to media reports, on Monday, UP ATS raided and arrested a suspect. On his behest, the ATS team again raided the house of Siraj, Riyaz and Shahid alias Guddu in Dubagga on Sunday morning. During the raid, Shahid alias Guddu and Wasim were arrested from the colony and interrogated them. After this, a youth named ATS Wasim has been arrested and taken with him. According to the information, Shahid lives with his family in Sita Vihar Colony of Dubagga. It was told that he has given five houses on rent. At the moment it has become clear that many districts of UP were on his target. Security has been increased in Kashi, Ayodhya and Mathura. According to sources, many politicians were also on his target. At present, the UP ATS search operation is going on. Nearby houses have also been evacuated. In this operation being led by IG GK Goswami, two pressure cooker bombs, time bombs and a huge amount of arms have been recovered so far. According to the information, the ATS team was tracing the terrorists for a week. The connections of the arrested terrorists with al-Qaeda have come to the fore. The bomb disposal squad has defused the explosive.

Bureau report for Idea for News Rajendra Singh from Lucknow with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *