खालिस्तान समर्थकों की धमकी : 15 अगस्त को CM जयराम ठाकुर को नहीं फहराने देंगे तिरंगा !
खालिस्तान समर्थकों की धमकी : 15 अगस्त को CM जयराम ठाकुर को नहीं फहराने देंगे तिरंगा !
Threats of Khalistan supporters: Tricolor will not allow CM Jairam Thakur to be hoisted on August 15!
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है. हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों ने धमकी दी है. एक ऑडियो मेसेज भेजा गया है कि वे 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे. प्रदेश के कुछ पत्रकारों के मोबाइल पर यह ऑडियो भेजा गया है. रिकॉर्ड की गई कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा. खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें.
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इस ऑडियो की जांच का आदेश दे दिया है. जांच की जिम्मेवारी साइबर थाने को सौंपी गई है. इस मामले की जांच एसपी साइबर क्राइम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने धमकी भरे इस ऑडियो संदेश को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों से सख्ती से निपटा जाएगा. इस बारे में राज्य पुलिस ने ट्वीट किया है कि ऐसे मामलों से निपटने में वह पूरी तरह से सक्षम है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है. हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Threats of Khalistan supporters: Tricolor will not allow CM Jairam Thakur to be hoisted on August 15!
A police spokesman said that the calls recorded by Khalistan supporters have been sent on mobile to some journalists of the state. Himachal Police is fully capable of protecting the state and dealing with anti-national forces. Central security agencies have also been informed in this regard.
Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur has been threatened by Khalistan supporters. An audio message has been sent that they will not allow the tricolor to be hoisted on August 15. This audio has been sent on the mobiles of some journalists of the state. The recorded call states that Himachal was a part of Punjab. Referendum will be held in Punjab and Himachal will be included in Punjab again. The supporters of Khalistan have appealed that farmers should take to the streets with tractors and do not allow CM Jairam to hoist the tricolor on August 15.
Sources said that the government has ordered an inquiry into this audio. The responsibility of investigation has been handed over to the cyber police station. SP Cyber Crime is investigating this matter. Himachal Pradesh Police has taken this threatening audio message seriously. Police said Khalistani supporters would be dealt with strictly. In this regard, the state police has tweeted that it is fully capable of dealing with such cases. Himachal Pradesh Police has started investigation in this regard. A police spokesman said that the calls recorded by Khalistan supporters have been sent on mobile to some journalists of the state. Himachal Police is fully capable of protecting the state and dealing with anti-national forces. Central security agencies have also been informed in this regard.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.