भारत में उत्पादित Astrazeneca वैक्सीन लगवाने वाले अब जा सकेंगे फ्रांस, मिली परमिशन !

भारत में उत्पादित Astrazeneca वैक्सीन लगवाने वाले अब जा सकेंगे फ्रांस, मिली परमिशन !
Those who get the Astrazeneca vaccine produced in India will now be able to go to France, get permission :-

फ्रांस ने भारत में उत्पादित कोविड-19 के टीके एस्ट्राजेनेका (भारत में कोविशील्ड नाम से) की खुराक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है.

पेरिस. फ्रांस ने भारत में उत्पादित कोविड-19 के टीके एस्ट्राजेनेका (भारत में कोविशील्ड नाम से) की खुराक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है. यह फैसला रविवार से प्रभावी होगा. प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को जारी बयान के मुताबिक इसके साथ ही फ्रांस ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों को दबाव से बचाने के लिए सीमा पर जांच और कड़ी कर दी है.

फ्रांस ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति यूरोपीय संघ द्वारा केवल यूरोप में उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता देने पर हुई आलोचना के बाद दी है. कई यूरोपीय देश पहले ही भारत में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता दे चुके हैं, जिनका बड़े पैमाने पर ब्रिटेन और अफ्रीका में इस्तेमाल हो रहा है. प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम होने की वजह से इस साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करना और जटिल हो गया है.

फ्रांस ने अबतक चीन या रूसी टीकों को मान्यता नहीं दी है. यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने अबतक फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका के टीके को अधिकृत किया है.

 

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो की रिपोर्ट।

Those who get the Astrazeneca vaccine produced in India will now be able to go to France, get permission :-

France has allowed international travelers to enter the country taking doses of the Kovid-19 vaccine AstraZeneca (known as Covishield in India) produced in India.

Paris. France has allowed international travelers to enter the country taking doses of the Kovid-19 vaccine AstraZeneca (known as Covishield in India) produced in India. This decision will be effective from Sunday. Along with this, France has further tightened border checks to prevent delta type infection of the corona virus and to protect hospitals from pressure, according to a statement issued by the Prime Minister on Saturday.

France has allowed those vaccinated by the Serum Institute of India to enter the country following criticism from the European Union for recognizing the AstraZeneca vaccine produced only in Europe. Several European countries have already recognized the India-made AstraZeneca vaccine, which is being used extensively in the UK and Africa. Traveling during the summer holidays has become more complicated this year due to different rules in each country.

France has not yet recognized Chinese or Russian vaccines. The EU drug regulator has so far authorized vaccines for Pfizer/BioNtech, Moderna, Johnson & Johnson and AstraZeneca.

 

The Bureau reports for Idea for News with Sumit Kamboj Negi from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *