किसान आंदोलन में पड़ी फूट, दो संगठनों ने आंदोलन से वापस लिया नाम!
किसान आंदोलन में पड़ी फूट, दो संगठनों ने आंदोलन से वापस लिया नाम!
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा की गई हिंसा के बाद किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ गया है. एक तरफ देशभर में किसानों के खिलाफ गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ किसान संगठनों में भी फूट पड़ती नजर आ रही है. दो किसान संगठनों ने खुदको इस आंदोलन से अलग कर लिया है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि वो इस आंदोलन से खुद को अलग कर रहे हैं. इसके अलावा भानू गुट ने भी किसना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में जो हुआ इन सब में सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी? जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तब सरकार कहां थी?
आईडिया फॉर न्यूज़ दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट