अयोध्या के संतों ने दी चेतावनी! सपा के कैंपेन सॉन्ग में भगवान कृष्ण से हुई अखिलेश की तुलना !
अयोध्या के संतों ने दी चेतावनी! सपा के कैंपेन सॉन्ग में भगवान कृष्ण से हुई अखिलेश की तुलना !
The saints of Ayodhya gave a warning! Akhilesh compared to Lord Krishna in SP’s campaign song :-
महंत परमहंस ने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. उन्होंने कहा है कि इस गाने को तुरंत हटाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह कैंपेन सॉन्ग 7 दिन में नहीं हटा, तो इसका परिणाम सपा वाले झेल नही पाएंगे.
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में समाजवादी पार्टी के चुनावी थीम सॉन्ग “मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं” में भगवान कृष्ण से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तुलना किए जाने पर संतों ने नाराजगी जताई है. इसपर अयोध्या के संतों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि अखिलेश यादव सिर्फ ‘यादव’ होने के नाते भगवान कृष्ण नहीं हो सकते हैं.
कृष्ण के नाम पर 2022 का चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश यादव, सपा ने जारी किया ‘कैंपेन सॉन्ग’
सपा का यह कदम सनातन धर्म का अपमान है
तपस्वी छावनी के महंत का कहना है कि भगवान कृष्ण ने गौ रक्षा और धर्म रक्षा के लिए अवतार लिया था. अखिलेश यादव गौ मांस खाने वालों के साथ हैं. ऐसे में उनको लोग भगवान कृष्ण का अवतार कैसे कह सकते हैं? यह सनातन धर्म का अपमान है. इसका खामियाजा अखिलेश यादव को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव की राजनीति तुष्टिकरण की है. मुलायम सिंह ने वोट के लिए कारसेवकों पर गोली चलाई थी, ‘उनसे गलती हो गई’ कहकर बलात्कारियों का बचाव किया था.
लखनऊ: परिषदीय स्कूलों में लगाए जा रहे सबमर्सिबिल पंप, बच्चों को हरदम मिलेगा शुद्ध पानी
7 दिन के अंदर कैंपेन सॉन्ग हटाने की चेतावनी
वहीं, महंत परमहंस ने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. उन्होंने कहा है कि इस गाने को तुरंत हटाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह कैंपेन सॉन्ग 7 दिन में नहीं हटा, तो इसका परिणाम सपा वाले झेल नही पाएंगे.
उड़ान भरने जा रहा था शख्स, लेकिन पहले जमीन पर गिरा, फिर पानी में टपका
“भगवान कृष्ण के रोये के बराबर भी नहीं हैं अखिलेश”
अयोध्या अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास ने सपा के चुनावी थीम सॉन्ग में अखिलेश यादव से कृष्ण की तुलना एवं संतों का नाम लिए जाने पर नाराजगी प्रकट की है. महंत गौरीशंकर दास का कहना है कि थीम सॉन्ग उनकी गंदी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के रोये के बराबर भी नहीं हैं. थीम सॉन्ग में अखिलेश की तुलना कृष्ण से करने की संत समाज व वैष्णव अखाड़ा परिषद घोर निंदा करता है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
The saints of Ayodhya gave a warning! Akhilesh compared to Lord Krishna in SP’s campaign song :-
Mahant Paramhans has also said that Akhilesh Yadav is a power hungry wolf. He has said that this song should be removed immediately. With this, he has warned that if this campaign song is not removed in 7 days, then the SP will not be able to bear the consequences. Ayodhya: In Ramnagari Ayodhya, Samajwadi Party’s election theme song “Murlidhari Krishna Badalar Vesh Aa Rahe Rahe Hai, Akhilesh Aa Rahe Hain” has angered the saints over the comparison of the SP’s national president Akhilesh Yadav with Lord Krishna. On this a sharp reaction of the saints of Ayodhya has come to the fore. Mahant Jagadguru Paramhans Acharya of Tapasvi Cantonment has said that Akhilesh Yadav cannot be Lord Krishna just being a ‘Yadav’. Akhilesh Yadav preparing to contest 2022 elections in the name of Krishna, SP released ‘Campaign Song’ This move of SP is an insult to Sanatan Dharma The Mahant of Tapasvi Cantonment says that Lord Krishna had incarnated to protect the cow and protect the religion. Akhilesh Yadav is with those who eat beef. In such a situation, how can people call him an incarnation of Lord Krishna? This is an insult to Sanatan Dharma. Akhilesh Yadav will have to bear the brunt of this. He has also said that Akhilesh Yadav’s politics is of appeasement. Mulayam Singh had fired at kar sevaks for votes, defending the rapists by saying ‘they have made a mistake’. Lucknow: Submersible pumps being installed in council schools, children will always get pure water Warning to remove campaign song within 7 days At the same time, Mahant Paramhans has also said that Akhilesh Yadav is a power hungry wolf. He has said that this song should be removed immediately. With this, he has warned that if this campaign song is not removed in 7 days, then the SP will not be able to bear the consequences. The person was going to fly, but first fell on the ground, then dripped into the water “Akhilesh is not even equal to Lord Krishna’s cry” Mahant Gaurishankar Das, spokesperson of Ayodhya Akhil Bharatiya Vaishnav Akhara Parishad has expressed displeasure over the comparison of Krishna with Akhilesh Yadav and the names of saints in the election theme song of SP. Mahant Gaurishankar Das says that the theme song reflects his dirty mentality. He also said that Akhilesh Yadav is not even equal to the cry of Lord Krishna. Sant Samaj and Vaishnav Akhara Parishad strongly condemns comparing Akhilesh to Krishna in the theme song.
Bureau report from Lucknow to Rajendra Singh Dehradun for Idea for News.