राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस बन कर भी चालू हुआ धोखा दड़ी करने का सिलसिला
*ब्रेकिंग लखनऊ*।
राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस बन कर भी चालू हुआ धोखा दड़ी करने का सिलसिला।
*खाकी को दागदार करने वाला एक और पकड़ा गया फर्जी दरोगा*
थाना बाजार खाला क्षेत्र से रितेश कुमार मिश्रा नाम का पकड़ा गया फर्जी दरोगा ।
*कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस के हत्ते चढ़ा एक फर्जी दरोगा* ।
बाजार खाला क्षेत्र के ऐशबाग में एक फर्जी दरोगा लोगो पर दिखा रहा था खांकी का रोवाब ।
*मुखबिर की खास सूचना पर चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुच कर किया पूछताछ तो निकला फर्जी दरोगा* ।
चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर डाला सलाखों के पीछे ।
*कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे बाजार खाला इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह व ऐशबाग चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया को मिली बड़ी कामयाबी*
एसीपी बाजार खाला अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर की गई फर्जी दरोगा की गिरफ्तारी ।
*गिरफ्तार फर्जी दरोगा के पास से फर्जी सबइंस्पेक्टर का id कार्ड भी हुआ बरामद*।
*ऐशबाग चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया ने फर्जी दरोगा रितेश कुमार मिश्रा को भेजा सलाखों के पीछे* ।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।