दवा का दाम कम 15 दिनों में दोगुना होगा प्रोडक्शन!
दवा का दाम कम 15 दिनों में दोगुना होगा प्रोडक्शन!
The price of the drug will double in less than 15 days production
नई दिल्ली: कोराना संक्रमण (Coronavirus) के इलाज में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कमी दूर करने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगले 15 दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन दोगुना कर 3 लाख शीशी प्रतिदिन करने की योजना है. इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत (Remdesivir Injection Price) भी कम कर दी गई है.
रेमडेसिविर की कीमत कम
कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स स्टेट मिनिस्टर मनसुख एल मंडाविया ने कहा है, रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हम रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही इसकी कीमत में कमी लाने की भी हमारी कोशिश है. फिलहाल हम इंजेक्शन की 1.5 लाख शीशी का उत्पान कर रहे हैं. अगले 15 दिनों में उत्पादन 3 लाख शीशी प्रतिदिन हो जाएगा.’
20 प्लांट्स को मंजूरी
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.
New Delhi: The government is going to take big steps to overcome the shortage of Remdesivir Injection used in the treatment of Coronavirus. In the next 15 days, there is a plan to double the production of Remedicivir injection to 3 lakh vials per day. Meanwhile, Remdesivir Injection Price has also been reduced.
Price of ramadasivir low
Chemicals and Fertilizers State Minister Mansukh L Mandavia has said, the process has already started to increase the production of Remdesivir. He tweeted, ‘We are trying to increase the production of Remedicivir injection. At the same time, it is also our attempt to reduce its price. We are currently producing 1.5 lakh vials of injection. In the next 15 days, the production will be 3 lakh vials per day. ‘
20 plants approved
Gratitude with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.