सनी देओल के लगे गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा है- ‘सूचना देने पर उचित इनाम पाएं’ !

सनी देओल के लगे गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा है- ‘सूचना देने पर उचित इनाम पाएं’ !
The poster of the disappearance of Sunny Deol, reads – ‘Get a fair reward for giving information :-

 

पठानकोट में गुमशुदा होने के पोस्टर लगने लगे हैं. ये पोस्टर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं. पोस्टरों पर लिखा है गुमशुदा की तलाश. आगे लिखा है कि जिस किसी को भी सनी देओल मिलें वह यूथ कांग्रेस पठानकोट से संपर्क करे और उचित इनाम पाए. दरअसल यह पोस्टर यूथ कांग्रेस ने जारी किया है और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इन्हें लोगों में बांट भी रहे हैं.

यूथ कांग्रेस महासचिव ) वरुण कोहली ने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि सनी देओल का गुरदासपुर सांसद क्षेत्र कोरोना महामारी की चपेट में है, जबकि वो अपनी माया नगरी मुंबई में व्यस्त हैं. ऐसे समय में जहां उन्हें जनता को बचाने के लिए अपने क्षेत्र में होना चाहिए था, वो अपने घर पर ही जमे हुए हैं.

देओल के पठानकोट दफ्तर प्रभारी पंकज जोशी ने क्या कहा?

उन्होंने सनी देओल पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है और कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वो जनता के बीच कम ही नजर आते हैं. वहीं सांसद सनी देओल के पठानकोट दफ्तर प्रभारी पंकज जोशी ने पोस्टर लगने के बाद सफाई देते हुए कहा है कि सनी देओल ने कोरोना काल में जनता के लिए लाखों मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर क्षेत्र में भिजवाए हैं. पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला के लोगों के लिए तीन आधुनिक सुविधा से लैस एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी मुहैया करवाई हैं. क्षेत्र में कई पुल और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अमृतसर पूर्वी क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ऐसे ही पोस्टर जौड़ा फाटक के नजदीक शहीद बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ और उसके सदस्यों ने लगाए थे. उनका आरोप था कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा क्षेत्र से नदारद रहते हैं.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.

Posters of missing people have started appearing in Pathankot. These posters have been put up at bus stands and railway stations. The search for the missing is written on the posters. It is further written that whoever finds Sunny Deol should contact Youth Congress Pathankot and get a suitable reward. Actually, this poster has been issued by Youth Congress and Youth Congress workers are also distributing them among the people.

While releasing the poster, Youth Congress General Secretary Varun Kohli said that Sunny Deol’s Gurdaspur MP area is in the grip of Corona epidemic, while he is busy in his Maya city Mumbai. At a time where he should have been in his area to save the public, he is frozen at his home.

What did Deol’s Pathankot office in-charge Pankaj Joshi say?

He has accused Sunny Deol of ignoring the area and said that after winning the election, he is rarely seen among the public. At the same time, Pankaj Joshi, in-charge of Pathankot office of MP Sunny Deol, has given clarification after putting up the poster and said that Sunny Deol has sent lakhs of masks, PPE kits and sanitizers for the public in the area during the Corona period. Three advanced life support (ALS) ambulances equipped with modern facilities have also been provided for the people of Pathankot, Gurdaspur and Batala. Several bridges and roads are being constructed in the area.
It is worth noting that on Tuesday, similar posters of Amritsar East region MLA and former minister Navjot Singh Sidhu were put up near Jauda gate by Anil Vashisht, President of Shaheed Baba Deep Singh Ji Seva Society and its members. His allegation was that Navjot Singh Sidhu remains absent from the assembly constituency.

Bureau report from Chandigarh for Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News.