जोशीमठ में प्रशासन-स्थानीय लोगों की बैठक खत्म, मीटिंग में लिया गया ये बड़ा फैसल!

जोशीमठ में प्रशासन-स्थानीय लोगों की बैठक खत्म, मीटिंग में लिया गया ये बड़ा फैसल!

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच मीटिंग खत्म हो गई है. इसके बाद चमोली जिले डीएम ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को अंतरिम तौर पर 1.5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को गिराने की तैयारी कर ली है, लेकिन इसको लेकर संपत्ति मालिकों और स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच बुधवार को प्रशासन और स्थानीय लोगों की बैठक हुई और मीटिंग में डेंजर जोन में आने वाले घरों को गिराने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल क्षतिग्रस्त होटल गिराए जाएंगे. बता दें कि प्रभावित मकानों की संख्या बढ़कर 723 से अधिक हो गई है.

प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख अंतरिम मुआवजा

स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच मीटिंग खत्म हो गई है. इसके बाद चमोली जिले डीएम ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को अंतरिम तौर पर 1.5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के लिए राहत पैकेज का ऐलान जल्द किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से ज्यादा दरारें नहीं आई हैं और हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद है.

जोशीमठ पर बैठक के बाद बोले जिलाधिकारी ‘प्रभावित परिवारों को अंतरिम तौर पर 1.5 लाख का मुआवजा; जल्द होगा राहत पैकेज का ऐलान’ |

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि आपदा अधिनियम के तहत जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए होटलों को डिसमेंटलॉ करने का निर्णय लिया गया है. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो आसपास के आवासीय भवनों और हाईवे को क्षति पहुंच सकती है. साथ ही बिजली और पेयजल की लाइनों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

अभी फाइनल बातचीत नहीं हुई है

प्रशासन के साथ मीटिंग में शामिल जोशीमठ के प्रभावित परिवारों ने बताया कि अभी कोई फाइनल बातचीत नहीं हुई है. एक बार फिर से बातचीत होगी. प्रशासन ने हमारी बात ध्यान से सुनी है, हम होटल गिराने को तैयार हैं, लेकिन बस हमें मुआवजा मिल जाए.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित singh  नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *