केजरीवाल सरकार शुतुरमुर्ग जैसा व्यव्हार,हाई कोर्ट की फटकार !
केजरीवाल सरकार शुतुरमुर्ग जैसा व्यव्हार,हाई कोर्ट की फटकार !
The Kejriwal government behaves like an ostrich, rebukes the High Court!
दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, कहा- आप शुतुरमुर्ग जैसा व्यव्हार कर रहे
नई दिल्ली: कोरोना काल में बिगड़ी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा, ‘अब आप शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं. आज हमें आपको जवाब देना होगा. आप इस स्थिति का बचाव करेंगे, क्योंकि हम राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे. हम हमेशा दोषी को दोषी ही कहेंगे.’
समय पर इलाज मिलना लोगों का अधिकार
कोर्ट ने पूछा कि आखिर दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्वास्थ्य बजट पर कुल कितना खर्च कर रही है. हाई कोर्ट ने कहा कि हमने शपथ ली है, लोगों के उनको अधिकारों को सुरक्षित रखने की. वहीं समय रहते अच्छे से अच्छा इलाज मिलना भी एक मौलिक अधिकार है, और हाई कोर्ट (Delhi High Court) की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को मिल सके.
नागरिकों को अच्छा इलाज मुहैया कराए सरकार
अदालत ने कहा कि राज्य की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, और हकीकत सामने आ गई है. लेकिन कोर्ट मरीज से यह बात नहीं कह सकता. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि हम सिर्फ एक व्यक्ति के मामले में आदेश नहीं दे सकते, क्योंकि इससे बाकी मरीजों के अधिकारों का हनन होगा. इसलिए हाई कोर्ट दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो दिल्ली के सभी नागरिकों को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराए
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ के दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Delhi HC reprimands Kejriwal government, says – you are behaving like ostrich
New Delhi: On Thursday, the Delhi High Court has commented on the health system of the national capital Delhi (Delhi) deteriorated during the Corona period. The court said, ‘Now you are behaving like an ostrich. Today we have to answer you. You will defend this situation, because we are not able to rise above politics. We will always call the guilty as guilty.
The right of people to get timely treatment
The court asked how much the Delhi government is spending on the health budget. The High Court said that we have taken an oath to protect the rights of the people. At the same time, getting the best treatment in time is also a fundamental right, and it is the responsibility of the High Court to get the people.
Government should provide good treatment to citizens
The court said that the entire health system of the state has collapsed, and the reality has been revealed. But the court cannot say this to the patient. The Delhi High Court said that we cannot order in the case of just one person, as this would violate the rights of the remaining patients. Therefore, the High Court directed the Delhi government to provide the best possible treatment to all the citizens of Delhi.
Gratitude with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.