महंगाई के विरोध में आशा भोजनमाताओं और संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भोजन माता, आशाएं, संविदा एवं ठेका कर्मचारियों ने महंगाई के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संगठन सदस्यों ने योग नगरी रेलवे स्टेशन से तहसील तक महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में भी महंगाई, रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ भोजन माता और आशाओं सहित सहयोगी संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसीलदार अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन में कहा कि देश में पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलिंडर, भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की कीमतें बढ़ गई हैं। तिलहन और आम आदमी की जरूरत की हर सामग्री की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पहले ही औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुई है। बेरोजगारी और वेतन कटौती से पहले ही लोग परेशान हैं। बीते तीन वर्ष में महंगाई दर छह प्रतिशत की सीमा को पार कर चुकी हैं। दवा के मूल्य में भी अत्यधिक वृद्धि हुई है। कुल मिलाकर समाज का हर वर्ग मूल्य वृद्धि और महंगाई से परेशान है।
प्रदर्शनकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री से इस पर लगाम लगाते हुए आम आदमी को राहत देने की मांग की। प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजीव विश्नोई, अनीता चौहान, गंगा गुप्ता, शीला ध्यानी, ललितेश विश्वकर्मा, कंचन बंसल, वीवी थपलियाल, सरस्वती रावत, राजेंद्र शर्मा, ज्योति रस्तोगी, अनीता थापा आदि शामिल हुए।