हिमाचल में 5000 करोड़ रुपए से बनेगी गोला-बारूद की पहली फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार!
हिमाचल में 5000 करोड़ रुपए से बनेगी गोला-बारूद की पहली फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार!
The first ammunition factory will be built in Himachal with Rs 5000 crores, thousands of people will get employment :-
हिमाचल के मंडी जिले में मगवाईं में गन फैक्टरी है. इससे पहले, हिमाचल में कहीं भी गन फैक्ट्री नहीं थी. सोलन के नालागढ़ में अब यह फैक्ट्री खुलेगी. बता दें कि बद्दी, नालागढ़ और बरोटीवाला हिमाचल की औद्योगिक नगरी है.
हिमाचल प्रदेश में पहली गोला-बारूद बनाने की फैक्टरी बनेगी. सरकार का दावा है कि इससे 8500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में यहां प्रदेश सरकार तथा मेसर्स एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए एम्यूनिशन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया गया.
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डाॅ. एस.सी. कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा. समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मेसर्स एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The first ammunition factory will be built in Himachal with Rs 5000 crores, thousands of people will get employment :-
There is a gun factory in Magwain in Mandi district of Himachal. Earlier, there was no gun factory anywhere in Himachal. Now this factory will open in Nalagarh, Solan. Please tell that Baddi, Nalagarh and Barotiwala are the industrial cities of Himachal.
First ammunition factory to be built in Himachal Pradesh. The government claims that 8500 people will get employment from this. A Memorandum of Understanding (MoU) worth Rs 5000 crore was signed between the State Government and M/s SMPP Private India Limited in the presence of Chief Minister Jai Ram Thakur for setting up an ammunition manufacturing unit for tanks and guns in the state.
Rakesh Prajapati, Director Industries on behalf of the Government of Himachal Pradesh and Managing Director Dr. SC Kansal signed the MoU. About 8500 people will get direct and indirect employment from this industrial project. Industries Minister Bikram Singh, Additional Chief Secretary Industries Ram Subhag Singh, Additional Chief Secretary JC. Sharma, Joint Director Industries Naresh Sharma, Executive Director of M/s SMPP Private India Limited Ashish Kansal and other senior officers were also present on the occasion.
Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.