शादी को लेकर उपजा ऐसा विवाद की खौफनाक अंजाम आया सामने , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार |

शादी को लेकर उपजा ऐसा विवाद की खौफनाक अंजाम आया सामने , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार |

उत्तराखंड में देहरादून के पटेल नगर से डबल मर्डर की घटना का केश सामने आया है , पति और पत्नी पर तवे से ताबड़तोड़ वार करके कर दी गई हत्या, बता दे कि एक महिला और एक पुरुष पर तवे से ताबड़तोड़ वार कर के दोनों की हत्या कर दी गई, मृतक पुरुष और महिला दोनों पति-पत्नी थे , आरोपी भी उसी मकान मैं रहता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महिला से शादी को लेकर हुई लड़ाई |

सीओ ऑफ़ पटेलनगर नरेंद्र पंत जी ने बताया की देवर्षि एनक्लेव में स्थित एक मकान में रहने वाले दिहाड़ी मजूरी करने वाले एक महिला जिसका नाम सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी जो एक ही मकान में रहते थे विवाद इस बात पर था की सपना ने उन दोनों से शादी की और दोनों सपना पर अधिकार जताते थे |
शुक्रवार रात बबलू और हरिद्वारी ने शराब पीकर हंगामा खड़ा कर दिया , और दोनों में विवाद शुरू हुआ और साथ ही हाथापाई भी शुरू हो गयी , देखते- देखते हरिद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और सपना और बबलू दोनों पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया | और तब तक हमला करता रहा जब तक दोनों की जान न चली गयी और दोनों के चेहरे को इस तरह कुचल दिया की दोनों को पहचानना बहुत ही मुश्किल है | पुलिस ने दोनों शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और आरोपी हरिद्वारी को मौके पर गिरफ्तार भी कर लिया गया |

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *