पश्चिम यूपी का दुर्दांत अपराधी मुकीम काला

पी की आज की बड़ी खबर

पश्चिम यूपी का दुर्दांत अपराधी मुकीम काला कैदियों की आपसी गैंगवार में जेल के अंदर मारा गया !
The dreaded criminal of West UP, Mukim Kala was killed inside the prison in a mutual gang of prisoners!

 

चित्रकूट जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है ने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया .
उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में में मरे हैं जिसमें
अंशु दीक्षित पुलिस द्वारा जब कि मुकीम काला और मेराजअली को अंशु दीक्षित ने असलहे से मारा है. कारागार में तलाशी कराई जा रही है .
जिलाधिकारी तथा एसपी मौके पर मौजूद हैं तथा घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं अन्य विवरण प्राप्त होते ही अवगत कराया जाएगा.फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है .

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
According to the information received from Chitrakoot Jail, the high security barrack of District Jail Chitrakoot, Anshu Dixit son Jagdish who has been shifted from District Jail Sultanpur on administrative basis, is detained in Chitrakoot on this morning at about 1 0:00 pm. Mukim Kala and Meraj Ali, who came from Banaras District Jail on administrative grounds, virtually killed and captured five other prisoners.
He started threatening to kill him because he had a real problem, so the DM and SP of Chitrakoot informed the district administration that a lot of efforts were made to control the detainee, but he continued to threaten to kill five other detainees as well. In view of his aggression and stubbornness, Anshu Dixit was also killed in the firing by the police with no alternative, thus a total of 3 captives have died in this incident in which
When Anshu Dixit is killed by the police, Mukhu Kala and Merajali are actually killed by Anshu Dixit. A search is being done in the prison.
The District Magistrate and SP are present on the spot and are getting information about the incident and other details will be conveyed as soon as they are received. Presently there is peace in the prison and the situation is under control.

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.