कोविड़ मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा !

कोविड़ मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा !

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड की रोकथाम और इसके मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले एमबी पीजी कालेज में पहुंचकर उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और फिर डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर सहमति जताई।
एक के बाद एक अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी तनमयता के साथ कोविड के मरीजों के उपचार में जुटे हैं, जिन पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम और मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में किसी भी स्रोत से नए चिकित्सकों की तैनाती करें। इसके लिए सरकार पूरा धन उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को पूरे अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कितनी राशि दी जाएगी इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कर्मियों के हौसले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीके के 3 लाख से अधिक खुराक उत्तराखण्ड को उपलब्ध हो चुकी हैं। आगे भी खुराक समय पर मंगवाने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान में अब कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण से ही कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
बैठक में आई.जी कुमाओं – अजय रौतेल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, पुलिस कप्तान प्रीति मीना , सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोङा, डॉ परमजीत, डॉ जोशी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।

 

डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण और तेजी गति से किया जाए। ताकि इसका लाभ जल्दी से जल्दी मरीजों को मिल सके। इस आईसीयू सुविधा से युक्त इस अस्पताल के निर्माण के लिए उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का आभार जताया।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Haldwani Chief Minister Tirath Singh Rawat reviewed the arrangements made for the prevention of Kovid and treatment of its patients during the Haldwani tour program. He started the Kovid vaccination campaign by first arriving at MB PG College. After reaching the mini stadium, he inspected the Kovid Care Center built there and then Dr. Sushila Tiwari State Hospital and 500 bedded Kovid Hospital being built by DRDO in its premises. During this, he agreed to give incentives to the health workers engaged in the treatment of Corona patients. In a meeting with senior doctors and officials after inspecting hospitals one after the other, the Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat said that the doctors and other health workers are wholeheartedly engaged in the treatment of Kovid’s patients, on whom all of us are proud. is. He said that the state government would leave no stone unturned in the prevention and treatment of patients. There will be no shortage of budget for this. The Chief Minister asked the officers to deploy new doctors from any source in the hospitals. For this, the government will provide complete funds. The government has given full authority to the officials concerned in this regard. He said that the health workers engaged in the treatment of Corona patients will be given incentives. A decision will be taken soon on how much amount will be given. There should be no shortage of any kind in the courage of these workers who are risking their lives. The Chief Minister said that more than 3 lakh doses of Corona vaccine have been available in Uttarakhand. Further, the responsibility of timely delivery of the doses has been entrusted to the authorities. There will no longer be any obstruction in the vaccination campaign for persons from 18 years to 44 years. Corona infection can be effectively controlled by vaccination of more and more people. IG Kumaon – Ajay Rautel District Magistrate Dhiraj Garbyal, Police Captain Preeti Meena, Principal of Sushila Tiwari Medical College, Dr. CP Bhaisolda, Dr. Paramjit, Dr. Joshi and other senior doctors were present in the meeting. Inspecting the 500-bed Kovid Hospital being constructed by DRDO in the premises of Dr. Sushila Tiwari Government Hospital, he said that the construction should be done at a faster pace. So that patients can get the benefit of it as quickly as possible. He thanked the Union Defense Minister Shri Rajnath Singh ji for constructing this hospital equipped with this ICU facility.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *