मुख्यमंत्री ने कहा यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है!

मुख्यमंत्री ने कहा यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है!
The Chief Minister said that UPES has been sensitive towards its obligations to the society:-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ‘स्कूल फॉर लाइफ’ की सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का वर्चुअल शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्तित्व में आने से ही यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है। छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी अनेक अवसर प्रदान करता रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति एवं मौलिक शिक्षा हमारी सांस्कृतिक विरासत की देन है। सृजन इंटर्नशिप हमारी भावी पीढ़ी को देश व समाज की उन्नति के लिए रचनात्मकता एवं सकारात्मकता में सहयोग देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह इंटर्नशिप छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कुलाधिपति यूपीईएस डॉ. जे.एस. चोपड़ा, कुलपति डॉ. सुनील राय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे. सुन्द्रियाल आदि उपस्थित थे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंगीह नेगी की रिपोर्ट
The Chief Minister said that UPES has been sensitive towards its obligations to the society:-

Chief Minister Tirath Singh Rawat virtually launched the social internship ‘Srijan’ of the University of Petroleum and Energy Studies (UPES) School for Life. The Chief Minister said that since its inception, UPES has been sensitive towards its obligations to the society. Along with academic activities, students have been providing many opportunities in the field of cultural and non-academic activities.
The Chief Minister said that policy and basic education is the gift of our cultural heritage. Srijan Internship will support our future generation in creativity and positivity for the progress of the country and society. He hoped that this internship would be helpful in improving the lives of the students.
On this occasion Chancellor UPES Dr. J.S. Chopra, Vice Chancellor Dr. Sunil Rai, Officer on Special Duty to Chief Minister Mr. J. Sundriyal and others were present.
Amit Singhih Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *