मुख्यमंत्री ने कहा 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार डॉक्टरों को सैल्यूट करता हूँ !
मुख्यमंत्री ने कहा 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार डॉक्टरों को सैल्यूट करता हूँ !
The Chief Minister said that by wearing PPE kit for 2 to 3 hours, I salute the treatment of Kovid-19 patients to the doctors :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर से निकलने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मियों को सैल्यूट करते हैं जो रोजाना 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मिनट में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है तो रोज़ाना दो से तीन घंटे तक मरीज़ों की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते होंगे, इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर को लेकर पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि कोविड मरीज़ों का बेहतर उपचार के साथ ही बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन युक्त अस्पतालों की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में कई नए ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी मिली है सरकार का लक्ष्य है कि छोटे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा विकसित की जाए।
कोविड केयर सेंटर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल टिहरी विधायक श्री धन सिंह नेगी मौजूद रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat visited THDC Engineering College Bhagirathipuram during his visit to Tehri today and inspected the 450-bed Covid Care Center run by the district administration. During this, Chief Minister Tirath Singh Rawat also interacted with the patients admitted in the Kovid Center wearing a PPE kit.
The Chief Minister shared his experience after leaving the Kovid Center and said that he salutes all the Health Department personnel who are treating Kovid-19 patients by wearing PPE kits for 2 to 3 hours daily. The Chief Minister said that wearing PPE kits in 20 minutes is causing so much trouble, so how the first line health workers who are serving and treating patients for two to three hours every day would have to face these problems, it can be guessed. is.
The Chief Minister said that instructions have already been given regarding Kovid Care Center that special care should be taken for better treatment of Kovid patients as well as better food and other facilities.
The Chief Minister said that the state government is constantly working to provide oxygen-rich hospitals in the state. Many new oxygen plants have also been approved in the state, the government aims to develop the facility of oxygen-rich beds for small hospitals.
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat along with Cabinet Minister Shri Subodh Uniyal Tehri MLA Dhan Singh Negi were present during the inspection at Kovid Care Center.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.