मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना!
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना!
The Chief Minister listened to the public problems and public grievances in the Janta Darshan Hall :-
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण से संबधित पेंशन आदि अनेक समस्याएं लोगों ने रखी। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जन समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जायेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया जायेगा। निर्धारित समयावधि में अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं। जिन समस्याओं को त्वरित समाधान हो सकता, उनका मौके पर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
The Chief Minister listened to the public problems and public grievances in the Janta Darshan Hall :-
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat listened to the public problems and public grievances at the Janta Darshan Hall at the Chief Minister’s residence on Friday. The Chief Minister said that the first priority of the government is to solve the problems of the people. The Chief Minister solved many problems on the spot. Many problems related to road, health, drinking water, electricity, financial assistance, social welfare pension etc. were placed before the Chief Minister by the people. The Chief Minister has given instructions to the concerned officers for speedy resolution of the problems.
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that public problems would be heard regularly from time to time and full feedback would be taken from the officers to solve their problems. Instructions have been given to the officers to solve the public problems within the stipulated time period. The officials have been instructed to solve the problems which can be resolved quickly.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News