बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल किया -राजनाथ !
बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल किया -राजनाथ !
The bridges made by BRO in remote and inaccessible areas were inaugurated in the program – Rajnath :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश मे बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुल, सडक निर्माण कर कनेक्टीविटी देना सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों मे पुल, सडक निर्माण करने पर बधाई दी व कार्यो की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पुल व सडकें देश के विकास की गति बढाते हैं तथा सडकें विकास, पर्यटन के साथ ही देश रक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि हम समृद्व-सशक्त देश निर्माण मे तेजी से आगे बढ रहे है।
लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रामनगर से वचुर्वल प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे 06 पुलों का लोकार्पण किया गया है। उत्तराखण्ड में जोशीमठ -मलार रोड पर रानी पुल लागत 348.12 लाख, ऋषिकेश- धरासू सडक पर खादी पुल लागत 513.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर कुरकुटिया ब्रिज लागत 142.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी सडक पर जुनालीगढ ब्रिज लागत 649.62 लाख, तवाघाट-घाटियाबागढ सडक पर जुंटीगढ ब्रिज लागत 156.00 लाख तथा मुनस्यारी- बगडियार-मिलन सडक पर लास्पा पुल लागत 120.00 लाख के पुलों का लोकापर्ण किया।
उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे पुल सडक निर्माण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। बीआरओ ने दुर्गम क्षेत्रों मे दिन-रात ठंड व बर्फबारी मे भी लगातार काम कर पुलों का निर्माण किया यह बहुत ही सराहनीय व साहसिक कार्य है। उन्होेने कहा इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही सैन्य गतिविधियों के लिये बहुत सुविधा मिलेगी।
वर्चुवल लोकार्पण मे सांसद श्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया।
आईडिया फॉर न्यूज़ लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The bridges made by BRO in remote and inaccessible areas were inaugurated in the program – Rajnath :-
Chief Minister Tirath Singh Rawat actively participated in the inauguration program of the bridges (bridges) built by BRO in remote and inaccessible areas in the country from Leh by the Defense Minister of India, Shri Rajnath Singh.
Defense Minister Shri Rajnath Singh dedicated to the nation 63 bridges and strategically important roads built in the country by BRO from Leh. In which a total of 06 bridges were inaugurated in Uttarakhand at a cost of 1928.74 lakh. Defense Minister Shri Rajnath Singh while addressing said that it is very important from strategic point of view to provide connectivity by constructing bridges, roads in the inaccessible areas of the country. He congratulated the BRO for the construction of bridges, roads in the inaccessible areas and appreciated the works. The Defense Minister said that bridges and roads increase the pace of development of the country and roads are very important from the point of view of development, tourism as well as defense of the country. He said that we are moving fast in building a prosperous and strong country.
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat participated in the launch program from Ramnagar. He said that 06 bridges have been inaugurated in the state. In Uttarakhand, Rani bridge on Joshimath-Malar road cost 348.12 lakh, Khadi bridge on Rishikesh-Dharasu road cost 513.00 lakh, Kurkutia bridge on Jauljibi-Munsiyari road cost 142.00 lakh, Junaligarh bridge on Jauljibi-Munsiyari road cost 649.62 lakh, Gadwaghat-Ghatakia Ghat But Juntigarh bridge costing 156.00 lakh and Laspa bridge cost 120.00 lakh on Munsiyari- Bagdiyar-Milan road was dedicated.
He said that the construction of bridge roads in difficult areas is very important from the strategic point of view. BRO built bridges in inaccessible areas day and night even in cold and snowfall, this is a very commendable and courageous work. He said that by the construction of these bridges, there will be a lot of convenience for the regional people as well as military activities.
MP Shri Ajay Tamta also participated in the virtual launch.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.