मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 को कड़े निर्देश !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 को कड़े निर्देश !
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश
– कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा। इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
– कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है। जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं। निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो। इसे कड़ाई से लागू किया जाए।
– महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगार/श्रमिक जनों के सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए। गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इन प्रवासी श्रमिक जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
– कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है। उनका यह निर्णय स्वागतयोग्य है। टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।
– कोविड संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार बदलती परिस्थितियों के बीच लगातर कदम उठा रही है। सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को बढ़ाया जा रहा है। आईसीयू और आइसोलेशन बेड में हर दिन इजाफा हो रहा है। प्रदेश में ऑक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अपवाहों के फेर में न आएं।
– लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी,झांसी, गोरखपुर, मेरठ जनपदों सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने की आवश्यकता है। फौरी तौर पर सभी जिलों में 200-200 बेड का विस्तार किया जाए। यह बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस हों। इस प्रकार से 75 जिलों में तत्काल करीब 15,000 बेड का इजाफा हो सकेगा। सचिव स्तर के एक अधिकारी की तैनाती प्रदेश में बेड विस्तार के कार्य के लिए लगाई जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में सभी जिला प्रशासनों से संवाद स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
– लखनऊ के केजीएमयू तथा बलरामपुर चिकित्सालय को पूरी क्षमता के साथ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर पूरी क्षमता के साथ संचालित करें। इसी प्रकार, एरा, टीएस मिश्रा, इंटीग्रल, हिन्द तथा मेयो मेडिकल काॅलेज को पूरी क्षमता के साथ डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल के रूप में क्रियाशील रखा जाए। यहां इलाजरत नॉन कोविड मरीजों को यथासंभव शिफ्ट किया जाए। वर्तमान में 4500 से अधिक बेड लखनऊ में उपलब्ध हैं। और नए हॉस्पिटल को एल-2 और एल-3 श्रेणी में जोड़कर बेड्स बढ़ाये जाएं। लखनऊ में सभी हॉस्पिटलों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त की जाए। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से यहां की स्थितियों पर लगातार नजर रखी जाए।
– प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज में 800 से अधिक बेड उपलब्ध हैं। इसे और बढ़ाया जाना चाहिए। निजी अस्पतालों के बेड इसके अतिरिक्त हैं। वाराणसी में आरटीपीसीआर का पॉजिटिविटी रेट अधिक है, यहां और अधिक टेस्ट किए जाने की जरूरत है। कोविड संक्रमण की रफ्तार जिस प्रकार बढ़ रही है, उस दशा में यहां और अधिक आइसोलेशन और आईसीयू बेड्स की आवश्यकता पड़नी तय है। कानपुर में जीएसवीएम, रामा, नारायणा मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के संसाधनों का भी कोविड के लिए उपयोग में लाया जाए।
– यह सुखद है कि जिन मरीजों को कोविड टीकाकरण के दो डोज लग चुके हैं, यदि कतिपय कारणों से पुनः संक्रमित हुए हैं, तो भी चार से पांच दिनों में स्वस्थ हो जा रहे हैं। अस्पतालों की डिस्चार्ज पॉलिसी इसी के अनुरूप तैयार की जानी चाहिए।
– एल-1, एल-2 और एल-3 हॉस्पिटल की अलग-अलग मॉनिटरिंग करते ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति संस्थागत रूप से…
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Guidelines of Chief Minister Yogi Adityanath to team-11 set up for Kovid-19 management – Our biggest weapon is restraint and patience amidst this catastrophe of Kovid-19. The weekly bandh (corona curfew) will be effective in the state on every Saturday and Sunday. Apart from this, in the districts where there are more than 500 active cases, every day activities will be restricted except for essential services from 08 AM to 07 AM the next day. This rule should be implemented with immediate effect. – Every citizen contributes to make the Corona curfew a success. As far as necessary, do not get out of the house. Celebrate festivals and festivals at home. If you come out, then definitely apply mask. Do not get crowded in public places. It should be strictly implemented. – Migrants are returning from Maharashtra, Rajasthan and Delhi. Special vigilance is required in the border districts. Arrangements should be made for smooth movement of these migrant workers / laborers. Take necessary action by coordinating Home Department and Transport Department. There should be proper arrangement for testing and treatment of these migrant laborers. – Vaccination is most effective in protecting kovid from infection. Kovid vaccination campaign has been conducted better in Uttar Pradesh till now. Prime Minister Narendra Modi has implemented the system of vaccination for all people above the age of 18 from May 1. His decision is welcome. This new phase of vaccination will prove decisive in the fight with Kovid. All necessary arrangements should be ensured for major vaccination starting May 1. – The state government is constantly taking steps to reduce the Kovid infection amidst changing circumstances. Kovid dedicated hospitals are being extended in all districts. ICUs and isolation beds are increasing every day. Adequate availability of all medical needs including oxygen is being ensured in the state. Do not get carried away by runoff. There is a need to double the number of Kovid beds in all districts of the state including Lucknow, Kanpur Nagar, Prayagraj, Varanasi, Jhansi, Gorakhpur, Meerut districts. Immediately, 200-200 beds should be expanded in all districts. These beds should be equipped with oxygen facilities. In this way, about 15,000 beds will be increased in 75 districts immediately. Deployment of an officer of Secretary level should be done for the purpose of bed expansion in the state. This work should be done with the highest priority. Medical education minister and health minister should communicate with all district administrations in this regard and ensure action. – Operate KGMU and Balrampur Hospital of Lucknow with full capacity as Dedicated Covid Hospital with full capacity. Similarly, Era, TS Mishra, Integral, Hind and Mayo Medical Colleges should be fully functional as dedicated Covid Hospital. Here non-covid patients can be shifted as far as possible. Currently more than 4500 beds are available in Lucknow. And the beds should be increased by adding the new hospital in L-2 and L-3 category. Separate nodal officers should be appointed for all hospitals in Lucknow. The conditions here should be constantly monitored through the Integrated Control and Command Center. – More than 800 beds are available at the Swarup Rani Medical College and United Medical College in Prayagraj. It should be increased further. Private hospitals have beds in addition. RTPCR has higher positivity rate in Varanasi, more tests need to be done here. In the event that the speed of Kovid infection is increasing, more isolation and ICU beds are required here. In Kanpur, resources of GSVM, Rama, Narayana Medical Colleges as well as private hospitals should also be used for Kovid. – It is pleasant that patients who have undergone two doses of Kovid vaccination, are recuperating in four to five days even if re-infected due to certain reasons. The discharge policy of the hospitals should be prepared accordingly. Oxygen should be provided by monitoring L-1, L-2 and L-3 hospitals separately. For the smooth supply of oxygen, it is necessary that the supply of oxygen is institutionalized.
Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.