उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से दिया इस्तीफा
देहरादून आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। कलेर ने खटीमा से चुनाव लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि कलेर ने तीन साल तक आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है।
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यानी अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। पार्टी ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं। इनमें भूपेश उपाध्याय को कुमाऊं का कार्यकारी अध्यक्ष, अनन्त राम चौहान को गढ़वाल का कार्यकारी अध्यक्ष और प्रेम सिंह राठौर को तराई क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की घोषणा की गई है, जिसमें आप उपाध्यक्ष दीपक बाली को कंपैन कमेटी का अध्यक्ष, बसंत कुमार को कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आप प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने यह जानकारी दी।
अजय कोठियाल हैं सीएम का चेहरा
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल को पहले ही पार्टी के सीएम का चेहरा घोषित कर चुकी है। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने देहरादून (उत्तराखंड) दौरे के दौरान ये घोषणा की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि कर्नल कोठियाल को पार्टी ने प्रदेश की जनता से रायशुमारी कर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। इतना ही नहीं अपने इस दौरे के दौरान केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को दुनिया भर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की भी घोषणा की थी।