एसजेवीएन के अध्यक्ष नेकेन्द्रीय म॔त्रियों से भेंट की
एसजेवीएन के अध्यक्ष नेकेन्द्रीय म॔त्रियों से भेंट की
देहरादून।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने केन्द्रीैय मंत्रिमंडल में राज कुमार सिंह को उनका केबिनेट विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में उन्नयन होने पर आज नई दिल्ली में भेंट कर उन्हें बधाई दी । शर्मा ने विधुत मंत्री को एसजेवीएन की भारत , नेपाल और भूटान में स्थित विभिन्न विद्युत परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया ।
केन्द्रीय मंत्री ने एसजेवीएन द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में हासिल की गई प्रगति को लेकर प्रसन्न्ता व्यक्त की । उन्होंने बल देकर कहा कि विद्युत एवं ऊर्जा क्षेत्र का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के साथ-साथ सभी को विद्युत उपलब्ध् करवाने के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करना है ।
एसजेवीएन अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि विद्युत मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के प्रति पूर्णत: संकल्पनबद्ध है । शर्मा ने कृष्ण पाल गुर्जर से भेंट करके उन्हें विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई दी । उन्होंने मंत्री को एसजेवीएन तथा इसकी भारत एवं विदेश में निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में जानकारी दी ।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.