कुल्हान में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र बांधती बहनें।
कुल्हान में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र बांधती बहनें।
Sisters tying a defense thread to cabinet minister Ganesh Joshi in the Rakshabandhan program organized in Kulhan.
देहरादून, 11 अगस्त, गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के कुल्हान की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को सहस्त्रधारा रोड स्थित एन.टी.सी कॉलेज परिसर में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली एवं कुमाऊनी आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l अतिथिगणों का स्वागत पुष्प व पौधे भेंट कर किया गया l उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा l कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को उपहार भेंट किए गए l
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि भारत दुनिया का एकमात्र राष्ट्र है जिसकी पहचान उसके त्यौहार और संस्कृति से होती है l उन्होंने कहा कि दुनिया विश्वास और श्रद्धा से चलती है जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं मिलती, अपितु यह तो लंबे समय की साधना के फलस्वरूप प्राप्त होती है l साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अनुभव किया है, मसूरी विधानसभा की बहनें अपने विधायक भाई से बहुत प्यार करती है और जोशी जी भी पूरे मन से बहनों की सेवा करते हैं l उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी प्रवास के दौरान उन्हें लोगो ने बताया कि अगर वह लोग किसी के कार्य से संतुष्ट हैं तो वह गणेश जोशी है l उन्होंने उपस्थित लोगो से कैबिनेट मंत्री को प्रदेश दौरे पर भेजने की इजाजत मांगते हुए कहा कि उनके विधायक की पूरे प्रदेश को जरूरत है l
विशिष्ठ अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजलेश गुप्ता ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतू सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भी सब बहनों की तरह विधायक भाई को राखी बांधने के लिए बहुत उत्साहित है l कैबिनेट मंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गणेश भाई हर किसी का ध्यान रखते हुए कार्य करते है व सबको एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं l
कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारत माता की जय और मेरी बहनों की जय के उदघोष के साथ अपने संबोधन को शुरू करते हुए रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर आयोजित कार्यक्रम में
अतिथियों व जनता का स्वागत एवं अभिनंदन किया l उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण रक्षाबंधन समारोह आयोजित नही हो सका था जिसको देखते हुए इस वर्ष वॉर्ड वार तरीके से 7 अगस्त से कार्यकर्म आयोजित हो रहे हैं l उन्होंने कहा कि भंडारी जी मुझसे पूछ रहे थे आप के कार्यक्रमों में इतनी भीड़ कहां से आ जाती है तो मैंने बताया कि यह मेरी बहनों का मेरे प्रति प्रेम है l साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मातृशक्ति ना होती तो उत्तराखंड राज्य निर्माण संभव नहीं था, चाहे खटीमा कांड हो या मसूरी कांड, हर आंदोलन में बहनों ने बलिदान दिया है l उन्होंने कहा कि यह आपका प्रेम ही है कि एक फौज के आम सिपाही को आपने विधायक बना दिया l
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बांधा गया रक्षा सूत्र आपका मेरे प्रति विश्वास दर्शाता है और मैं भी आपको पूर्ण आश्वासन देता हूं कि अपनी जिंदगी का एक-एक पल आपकी सेवा में लगा दूंगा l साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे घर के सदस्य करते हैं कि आप हमारे लिए समय नहीं निकालते, मैंने कहा मेरे जीवन का एक-एक पल जनता को समर्पित है l उन्होंने उपस्थित लोगों से आश्वासन लिया और कहा कि मुझे विश्वास है जब मैं दौरे पर जाऊंगा, मेरे पीठ पीछे आने वाले चोर डकैत रूपी नेताओ को आप संभाल लोगे l उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप लोगों का आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार सदैव मिलता रहे l
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजलेश गुप्ता, भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बालम बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, पूर्व प्रधान समीर पुंडीर, पार्षद विमलेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे l
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Sisters tying a defense thread to cabinet minister Ganesh Joshi in the Rakshabandhan program organized in Kulhan. Dehradun, August 11, As in previous years, on the arrival of the holy festival of Rakshabandhan, the sisters of Kulhan
of Dehradun, MLA from Mussoorie Legislative Assembly and Soldier Welfare Minister in the state government, Ganesh Joshi were given defense threads in the NTC College campus located on Sahastradhara Road. A tying ceremony was organized. The program started with the lighting of the lamp, after which various cultural programs were presented by the artists like Garhwali and Kumaoni etc. The guests were welcomed by presenting flowers and plants. The women present tied the protective thread in the wrist of Cabinet Minister Ganesh Joshi. During this, gifts were presented to the women by the cabinet minister. Chief guest BJP State General Secretary Rajendra Bhandari told that India is the only nation in the world which is recognized by its festival and culture. It is achieved as a result of time’s sadhana. Also he said that I have experienced, the sisters of Mussoorie Vidhan Sabha love their MLA brother very much and Joshi ji also serves the sisters wholeheartedly. He told that during the Uttarkashi migration. During this, people told him that if those people are satisfied with someone’s work, then it is Ganesh Joshi. He asked the people present to send the cabinet minister on a state tour and said that his MLA is needed by the whole state. Special guest BJP Metropolitan Vice President Brijlesh Gupta thanked everyone for inviting him to the program and said that he too is very excited like all the sisters to tie rakhi to the MLA brother. Praising the cabinet minister, he said that Ganesh Bhai everyone He works keeping in mind and is a person who takes everyone together. Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi begins his address with the proclamation of Bharat Mata Ki Jai and Meri Sisters Ki Jai in the program organized on the pre-bela of Rakshabandhan. Welcomed and felicitated the guests and the public. He told that Rakshabandhan celebrations could not be organized for the last two years due to the Corona epidemic, in view of which the programs are being organized this year in a ward wise manner from 7th August. He said that Bhandari ji Asking me from where such crowds come in your programs, then I told that this is the love of my sisters towards me. At the same time, they said that if there was no mother power, then it was not possible to build the state of Uttarakhand, whether it was Khatima incident or Mussoorie incident, sisters have sacrificed in every movement. They said that it is your love that you have made a common soldier of an army as MLA. He said that the protection thread tied by you shows your faith in me and I also give you full assurance that I will devote every moment of my life in your service. Also he said that the members of my family do that you Do not take time for us, I said that every moment of my life is dedicated to the public. He took assurance from the people present and said that I believe when I go on tour, you will handle the thieves like dacoits who come behind my back. People. He said that I pray to God that I always get the blessings of you people like this. On this occasion, Chief Guest, BJP State General Secretary Rajendra Bhandari, Special Guest BJP Metropolitan Vice President Brijlesh Gupta, BJP Shridev Suman Mandal President Poonam Nautiyal, BJP Mahila Morcha President Pushpa Padiar, District Vice President Yuva Morcha Balam Bisht, Program Coordinator Veer Singh Chauhan, Anuj Kaushal, former head Sameer Pundir, councilor Vimlesh Thakur etc. were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.