शिमला: गुड़िया मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई 15 जून तक टली!
शिमला: गुड़िया मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई 15 जून तक टली!
Shimla: Hearing on convict’s sentence in Gudiya case adjourned till June 15 :-
गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था। अब दोषी की सजा पर फैसला होना बाकी है।
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए गए नीलू की सजा पर सुनवाई मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते सुनवाई 15 जून तक टल गई है।
गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था। अब दोषी की सजा पर फैसला होना बाकी है। कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों के चलते आरोपी को न्यायालय लाना मुश्किल है।
इस कारण फिर इस मामले की सुनवाई 15 जून तक टल गई है। बता दें जिला शिमला के कोटखाई की एक छात्रा 4 जुलाई, 2017 को लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला। जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
harani Anil alias Neelu, who was proved guilty in the challan presented by the CBI in the Gudiya rape and murder case, was convicted by a special Shimla court on April 28. Now the sentence of the guilty is yet to be decided.
Hearing on the sentence of Neelu, who was convicted in Himachal Pradesh’s famous Gudiya rape and murder case, has been postponed till June 15 due to Corona curfew on Tuesday.
Charani Anil alias Neelu, who was proved guilty in the challan presented by the CBI in the Gudiya rape and murder case, was convicted by a special Shimla court on April 28. Now the sentence of the guilty is yet to be decided. Due to the restrictions of Corona curfew, it is difficult to bring the accused to court.
Due to this, the hearing of this case has been postponed till June 15. Let us tell you that a girl student of Kotkhai in district Shimla had gone missing on July 4, 2017. On July 6, the victim’s body was found in the Tandi forest of Kotkhai. Investigation found that the girl was murdered after being raped.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report from Dehradun.