कोरोना पर शिमला प्रशासन सतर्क: धर्मिक स्थलों में दर्शन को बनाए ये कड़े नियम !
कोरोना पर शिमला प्रशासन सतर्क: धर्मिक स्थलों में दर्शन को बनाए ये कड़े नियम !
Shimla administration alert on Corona: These strict rules should be made to maintain darshan in religious places :-
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने अब मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. डीसी शिमला के मुताबिक नए आदेशों में नो मास्क नो दर्शन का फैसला लिया गया है.
कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन शिमला (district administration shimla) सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने अब मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. डीसी शिमला के मुताबिक नए आदेशों में नो मास्क नो दर्शन का फैसला लिया गया है. अब मंदिरों और धार्मिक संस्थानों में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालु और भक्तजनों को मास्क पहनना जरुरी होगा. यदि कोई व्यक्ति नए आदेशों की अवहेलना करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इन दिनों श्रावण नवरात्रे चले हैं ऐसे में मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट जाती है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता है. बढ़ती भीड़ को रोकने और कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए नए आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत मंदिरों में प्रवेश करने से पहले प्रवेश द्वार पर नाम पता लिखवाना जरुरी होगा. इसके अलावा हैंड सेनेटाइजर रखना भी जरूरी है.
मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोरोना नियमों की पालना करना जरूरी
प्रशासन ने इसके लिए मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिए हैं, जिसमें मंदिर प्रबंधन को सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने को कहा है. साथ ही मंदिर परिसर के भीतर दर्शन करने से पहले मास्क पहनना आवश्यक होगा. राजधानी शिमला के कालीबाड़ी मंदिर की अगर बात करें तो प्रशासन के आदेशों की पालना की जा रही है. मंदिर में प्रवेश करने और दर्शन करके बाहर जाने वाले लोगों के लिए अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं इसके अलावा मास्क और हैंड सेनेटाइजर के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
जिला शिमला में 269 एक्टिव मामलों की संख्या
भले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा कम है, लेकिन मंदिर प्रबंधक कोरोना नियमों के प्रति सभी एहतियात अपनाए हुए हैं. मंदिर पुजारी मुक्तिनाथ का कहना है कि वे सभी श्रद्धालुओं से सरकार की एसओपी के निर्देशों की पालना करने का आग्रह करते हैं. साथ ही अपने घर पर ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का भी निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए अपने बच्चों के साथ न आएं.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Shimla administration alert on Corona: These strict rules should be made to maintain darshan in religious places :-
Shimla district administration has now issued new orders regarding temples and religious institutions regarding the increasing cases of corona. According to DC Shimla, the decision of no mask no darshan has been taken in the new orders. The district administration Shimla has become alert regarding the increasing cases of corona. The district administration has now issued new orders regarding temples and religious institutions. According to DC Shimla, the decision of no mask no darshan has been taken in the new orders. Now devotees and devotees will be required to wear masks before entering temples and religious institutions. If any person is caught disobeying the new orders, then legal action will be taken against him. Let us tell you that these days Shravan Navratra is going on, in such a situation, there is a crowd of devotees in the temples. Due to which the risk of corona infection increases. New orders have been issued to stop the growing crowd and strictly follow the Corona rules, under which it will be necessary to write the name and address at the entrance before entering the temples. Apart from this, it is also necessary to have hand sanitizer. It is necessary to follow the corona rules before entering the temple The administration has given instructions to the temple management for this, in which the temple management has been asked to deploy security personnel. Also, it will be necessary to wear a mask before visiting inside the temple premises. If we talk about Kalibari temple in the capital Shimla, then the orders of the administration are being followed. Different routes have been made for the people going out after entering and visiting the temple, apart from this, people are also being made aware of masks and hand sanitizers. Number of active cases in Shimla district is 269 Even though the number of devotees is less than normal days amid increasing cases of corona, but the temple manager is taking all precautions towards corona rules. Temple priest Muktinath says that he urges all the devotees to follow the instructions of the government’s SOP. Along with this, he has also been requested to spend maximum time at his home. He said that in view of the way the cases of corona are increasing, do not come with your children.
Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun to Rishikesh for Idea for News.