मुझे हटाना चाहते थे शरद पवार मांगे 2 करोड़: सचिन वझे -Sharad Pawar wanted 2 crore to remove me: Sachin Vaz!
मुझे हटाना चाहते थे शरद पवार मांगे 2 करोड़: सचिन वझे -Sharad Pawar wanted 2 crore to remove me: Sachin Vaz!
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल ला देने वाला एंटीलिया जिलेटिन कांड इतना बड़ा हो चुका है, कि उसका शुरुआती सिरा ही लोग भूल गए हैं. इस मामले में और फिर हिरेन मनसुख की हत्या मामले में गिरफ्तार सचिन वझे ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के उन आरोपों पर मुहर लगा दी है, जिसके मुताबिक सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट मिला था, और ये टारगेट दिया था उस समय राज्य के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख ने. लेकिन इस मामले में अब सचिन वझे ने शरद पवार का भी नाम ले लिया है और कहा है कि अनिल देशमुख ने शरद पवार को मनाने के लिए 2 करोड़ की रकम मांगी थी. जिसे दे पाने से इनकार करने के बाद मुंबई के कॉरपोरेट्स को निशाना बनाने की तैयारी कर ली गई.
सचिन वझे ने खोले बड़े राज
सचिन वझे ने कोर्ट को दिए लेटर में लिखा है कि मैंने 6 जून 2020 को दोबारा ड्यूटी जॉइन की थी. मेरी ड्यूटी की ज्वॉइनिंग से शरद पवार खुश नहीं थे. ऐसे में शरद पवार ने मुझे दोबारा सस्पेंड करने के लिए कहा. ये बात मुझे खुद अनिल देशमुख ने बताई थी. उन्होंने मुझसे पवार साहब को मनाने के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन इतनी बड़ी रकम देना मेरे लिए मुमकिन नहीं था. सचिन वझे ने लेटर में लिखा है कि अक्टूबर 2020 में अनिल देशमुख ने सह्याद्रि गेस्ट हाउस में उन्हें बुलाया. लेकिन उससे पहले ही जुलाई-अगस्त 2020 में अनिल परब उन्हें सरकारी बंगले पर बुला चुके थे. उसी सप्ताह डीसीपी पद को लेकर इंटरनल आर्डर भी दिए गए थे.
ये भी पढ़ेंछ: कोरोना: Chhattisgarh की राजधानी Raipur में 10 दिन के Lockdown का ऐलान, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
कॉरपोरेट्स से धन उगाही का था लक्ष्य
सचिन वझे ने पत्र में लिखा है कि मीटिंग के दौरान अनिल परब ने मुझसे कहा SBUT ( Saifee Burhani Upliftment Trust) कंप्लेंट पर ध्यान दो. जो कि एक प्रीलिमिनरी स्टेज पर थी. साथ ही मुझे बोला गया कि मैं SBUT के ट्रस्टी से इन्क्वायरी बंद करने के लिए सौदेबाजी करूं. और इसके लिए 50 करोड़ की रकम की डिमांड करूं. उन्होंने मुझे रकम के लिए शुरुआती बात करने के लिए भी कहा, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि मैं SBUT में से किसी को भी नही जानता हूं और इस इन्क्वायरी से भी मेरा कोई लेना देना नहीं था.
जनवरी से दोबारा शुरु हुआ था उगाही का खेल
सचिन वझे ने अपने पत्र में लिखा है कि जनवरी 2020 में मंत्री अनिल परब ने दोबारा मुझे अपने सरकारी बंगले पर बुलाया और BMC में लिस्टेड Praudulant contractor के खिलाफ़ जांच की कमान संभालने को कहा. मंत्री अनिल परब ने इसी तरह की 50 लिस्टेड कंपनियों में से हर कंपनी से 2 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा. क्योंकि एक शिकायत पर इन कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही थी, जो शुरुआती दौर में थी. सचिन वझे ने बताया कि जनवरी 2021 में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुझे अपने सरकारी बंगले पर बुलाया. तब उनके पीए कुंदन वहां मौजूद थे. इसी समय मुझसे मुंबई में 1650 पब, बार मौजूद होने और उनसे हर महीने 3 लाख रुपये के कलेक्शन की बात कही गई.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Mumbai: The antilia gelatin scandal that has brought the politics of Maharashtra to a boil has become so big that people have forgotten its initial end. Sachin Vazh, arrested in this case and then in the murder case of Hiren Mansukh, has cleared the allegations of former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh, according to which Sachin Vazh had got a target of recovery of 100 crores every month, and this target It was given by Anil Deshmukh, the then Home Minister of the state. But now in this case, Sachin Vaz has also taken the name of Sharad Pawar and said that Anil Deshmukh had asked for a sum of 2 crores to convince Sharad Pawar. After refusing to give it, preparations were made to target the corporates of Mumbai.
Sachin Waze opened big secrets
Sachin Vaz has written in a letter to the court that I joined duty again on 6 June 2020. Sharad Pawar was not happy with joining my duty. In such a situation, Sharad Pawar asked me to suspend again. This was told by Anil Deshmukh himself. He had asked me 2 crore rupees to convince Pawar saheb. But it was not possible for me to pay such a huge amount. Sachin Vazh has written in a letter that in October 2020, Anil Deshmukh invited him to the Sahyadri Guest House. But before that, in July-August 2020, Anil Parab had called him to a government bungalow. Internal orders were also given the same week for the post of DCP.
Also read: Corona: 10-day lockdown announcement in Raipur, capital of Chhattisgarh, know what will be open and what will be closed
The goal was to raise funds from corporates
Sachin Vaze wrote in the letter that during the meeting, Anil Parab told me to pay attention to the SBUT (Saifee Burhani Upliftment Trust) Complaint which was on a pre-primary stage. Also, I was asked to bargain with the trustees of SBUT to close the inquiry. And for this, demand a sum of 50 crores. They also asked me to do the initial thing for the money, but I refused to do so because I do not know any of the SBUT and I had nothing to do with this inquiry.
The game of recovery was started again from January
Sachin Vazh has written in his letter that in January 2020, Minister Anil Parab again called me to his government bungalow and asked him to com