सड़क मार्गो पर बंद विधायक का सवाल!
टिहरी जनपद की धनौल्टी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह ने तारांकित प्रश्न के तहत राज्य में वन विभाग के परम्परागत वन मार्ग और सड़को की कुल संख्या और वर्तमान स्थिति और कितने मार्ग बंद पड़े हैं को लेकर वन मंत्री से सवाल पूछा।
सड़क मार्गो पर बंद विधायक का सवाल!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
जिसके जवाब मे संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि राज्य में कुल 2583 दो हजार पांच सौ तिरासी वन मार्ग हैं। जिनमें से वर्तमान में 72 वन मार्ग बंद पडे हैं। जिन्हें जल्द ही सुचारू कर दिया जायेगा। विधायक ने अपने विधानसभा के वन क्षेत्र की सड़को से जुड़ा सवाल भी उठाया, जिसके जवाब से वह संतुष्ट नजर नहीं आये।
बाइट – प्रीतम सिंह, निर्दलीय विधायक, धनौल्टी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /