देशभर के वैज्ञानिक, चिकित्सक व शोधार्थी शिरकत करेंगे एम्स ऋषिकेश में 6 दिन चलेगी कार्यशाला !

देशभर के वैज्ञानिक, चिकित्सक व शोधार्थी शिरकत करेंगे एम्स ऋषिकेश में 6 दिन चलेगी कार्यशाला !
Scientists, doctors and researchers from across the country will attend the workshop for 6 days in AIIMS Rishikesh :-

आई.ए. एम. बी. एस. एस. की ६ दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से
इंटीग्रेटेड एसोसिएशन ऑफ मेडिकल, सोशल एंड बेसिक साइंटिस्ट्स (आईएएमबीएसएस) के तत्वावधान में शुक्रवार से ६ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शोध से राष्ट्र निर्माण विषयक यह कार्यशाला ४ अगस्त तक चलेगी।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश, आई.सी.एम.आर-पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ एवं सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यशाला में देशभर के वैज्ञानिक, चिकित्सक व शोधार्थी शिरकत करेंगे। कार्यशाला की संयोजक एवं सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य प्रियंका उनियाल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स, छात्रों, बुद्धिजीवियों में लेखन और आधार सामग्री का उन्नत, सुनियोजित एवं प्रभावपूर्ण तरीके से प्रस्तुतिकरण का विकास करना है, जिसमें देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के विज्ञान, अनुसंधान से जुड़े छात्रों की भागीदारी रहेगी।
आईएएमबीएसएस के संस्थापक एवं एम्स ऋषिकेश के सीनियर रेजिडेंट डॉ. जितेन्द्र गैरोला ने बताया कि संगठन का उद्देश्य चिकित्सा स्वास्थ्य, शोध एवं सामाजिक जन-जागरूकता को एक साथ लाकर बेहतर राष्ट्र निर्माण की संकल्पना है। जिससे देश में शिक्षा एवं अनुसंधान को बहुआयामी मापदंडों के अनुरूप ढाला जा सके।
बताया गया है कि कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर्स व्याख्यानमाला प्रस्तुत करेंगे,इनमें पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ की टेलीमेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनू सिंह, एफ.आर.आई. से डा. राजीव पांडेय, एम्स के मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष गोयल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. निपुण वर्मा, डॉ. बलरामजी ओमर, डॉक्टर मनीषा नैथानी, प्रोफेसर प्रतिमा गुप्ता, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. उज्ज्वल, डॉ. प्रमोद व डॉ. योगेश बहुरूपी प्रमुखरूप से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्धघाटन एवं चर्चा सत्र में एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी, सरदार भवान सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह समेत विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर्स उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला के सह संयोजक एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग, गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ. अक्षत उनियाल ने बताया कि इस कार्यशाला से उत्कृष्ट अनुसंधान लेखन में आधुनिक प्रवृत्तियों का समावेश शोधकर्ताओं और विज्ञान से जुड़े छात्रों को अवश्य ही लाभान्वित करेगा।

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Scientists, doctors and researchers from across the country will attend the workshop for 6 days in AIIMS Rishikesh :-

Please come. M. B. s. s. 6 day workshop from Friday A 6-day workshop will be organized from Friday under the aegis of Integrated Association of Medical, Social and Basic Scientists (IAMBSS). This workshop on nation building through research will run till August 4. In the workshop organized by All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Rishikesh, ICMR-PGIMER, Chandigarh and Sardar Bhagwan Singh University, scientists, doctors and researchers from across the country Will attend Acharya Priyanka Uniyal, coordinator of the workshop and assistant of Sardar Bhagwan Singh University, said that the purpose of the workshop is to develop the presentation of writing and basic material in an advanced, well-planned and effective manner among doctors, students, intellectuals associated with health and research. There will be participation of students related to science, research from various medical institutions across the country. Dr. Jitendra Gairola, Founder, IAMBSS and Senior Resident of AIIMS Rishikesh said that the organization aims at building a better nation by bringing together medical health, research and social awareness. So that education and research in the country can be molded according to multidimensional parameters. It has been told that in the workshop, scientists and professors of prestigious institutions of the country will present lecture series, including Professor Meenu Singh, Head of Telemedicine Department of PGIMER, Chandigarh, F.R.I. To Dr. Rajiv Pandey, Head of the Department of Medicine, AIIMS, Prof. Ashish Goyal, Dr. Amit Agarwal, Dr. Nipun Verma, Dr. Balramji Omar, Dr. Manisha Naithani, Professor Pratima Gupta, Dr. Amit Agarwal, Dr. Ujjwal, Dr. Pramod and Dr. Yogesh Bahurupi are prominently involved. He told that in the inaugural and discussion session of the program, Padma Shri Professor Ravi Kant, Director of AIIMS Rishikesh, Vice Chancellor of Sardar Bhawan Singh University Prof. R. Of. Scientists and professors of various reputed institutions including Singh will be present. Dr. Akshat Uniyal, co-convener of the workshop and Department of Microbiology, Garhwal University, said that the incorporation of modern trends in excellent research writing from this workshop will definitely benefit the researchers and students associated with science.

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *