चंडीगढ़ में 19 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल खोलने की भी मंजूरी !

चंडीगढ़ में 19 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल खोलने की भी मंजूरी !
Schools and coaching centers will open in Chandigarh from July 19, also approval to open cinema halls :-

: सिनेमा हॉल, रॉक गार्डन, म्यूजियम और स्पा सेंटरों को भी खोलने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी है. यह फैसला प्रशासक वीपी सिंह की अध्यक्षता वाली समीक्षा बैठक में किया गया
हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के मामले कम होने के चलते प्रशासन ने लोगों को छूट दे दी है. 19 जुलाई से स्कूल और कोचिंग संस्थान आंशिक रूप से फिर से खुलेंगे. चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए ये जानकारी दी. प्रशासन ने नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 19 जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, सिनेमा हॉल, रॉक गार्डन, म्यूजियम और स्पा सेंटरों को भी खोलने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी है. ये फैसला सोमवार को प्रशासक वीपी सिंह की अध्यक्षता वाली समीक्षा बैठक में किया गया.

आदेश में कहा गया है कि चंडीगढ़ में स्कूल 19 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए फिर से खुलेंगे. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक होगी. इस बीच, ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगा. कोचिंग संस्थान भी छात्रों के लिए अपने इन-पर्सन टीचिंग को इस शर्त पर फिर से खोल सकते हैं कि उनके सत्र में भाग लेने वाले कर्मचारियों और छात्रों ने कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली हो. आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Schools and coaching centers will open in Chandigarh from July 19, also approval to open cinema halls :-

The administration has also given approval to open cinema halls, rock gardens, museums and spa centers. This decision was taken in the review meeting chaired by Administrator VP Singh.
Due to less cases of corona in Chandigarh, the capital of Haryana and Punjab, the administration has given exemption to the people. Schools and coaching institutes will partially reopen from July 19. Chandigarh Administration gave this information while issuing an order on Tuesday. The administration has issued orders to open schools for the students of classes IX to XII from July 19. At the same time, the administration has given approval to open cinema halls, rock gardens, museums and spa centers. This decision was taken on Monday in a review meeting chaired by Administrator VP Singh.

The order states that schools in Chandigarh will reopen for students of classes 9 to 12 from July 19. Parental permission will be required to send children to school. Meanwhile, online studies will also continue. Coaching institutes can also reopen their in-person teaching for students on condition that the staff and students attending their sessions have received at least one dose of the Kovid-19 vaccine. Apart from this, the Kovid protocol should be strictly followed, the order said.

Bureau Report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *