सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाक़ात करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाक़ात करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi meeting CDS General Bipin Rawat :-

नई दिल्ली में प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की।
कोविड-19 के कारण प्रदेश में सेना भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नहीं हो पा रहा था, कैबिनेट मंत्री ने सीडीएस से अनुरोध किया कि राज्य में सेना भर्ती प्रक्रिया को अतिशीघ्र चालू किया जाए। जिस पर सीडीएस ने आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र भर्ती प्रारंभ करवाई जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री ने बीआरओ की स्थापना के लिए भी सीडीएस से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में बीआरओ की मुख्य शाखा एवं देहरादून में बीआरओ की सब शाखा खोली जाएगी।
इसके अतिरिक्त, देहरादून के गुनियाल गांव में निर्मित होने वाले सैन्य धाम में को भव्य बनाने के लिए निष्प्रयोजित सैन्य उपकरण मांगे गए थे, जिस पर सीडीएस ने कहा कि सैन्यधाम निर्माण के लिए बनाई गई ड्राइंग को तत्काल सेना मुख्यालय भिजवा दें ताकि उस ड्राइंग के अनुसार ही सैन्यधाम के लिए निष्प्रयोजित उपकरण सैन्य उपकरण भेजे जा सके।
मंत्री ने सेना की टीए बटालियन के माध्यम से 6000 फीट से अधिक ऊंचाई पर अखरोट के पेड़ एवं 10000 फीट से अधिक ऊंचाई पर चिलगोजे के पेड़ लगाने का अनुरोध भी सीडीएसए किया। मंत्री ने बताया कि मसूरी 6000 सीट की ऊंचाई पर अवस्थित है, अतः मसूरी में अखरोट के पेड़ एवं जोशीमठ जैसे ऊंची जगहों पर चिलगोजे आदि के पेड़ लगाए जाएं।
सीडीएस ने कैबिनेट मंत्री बनने पर गणेश जोशी को बधाई दी।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi meeting CDS General Bipin Rawat :-

State’s Sainik Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi Village Industries Minister Ganesh Joshi met Chief of Defense Staff General Bipin Rawat in New Delhi.
Due to Kovid-19, the army recruitment process was not being organized in the state, the cabinet minister requested the CDS to start the army recruitment process in the state at the earliest. On which CDS has assured that recruitment will be started soon. Sainik Welfare Minister also held talks with CDS for setting up of BRO. He said that main branch of BRO in Pithoragarh and sub-branch of BRO would be opened in Dehradun.
In addition to this, military equipment was sought to be built in Guniyal village of Dehradun, to make it grand, on which the CDS said that the drawing made for the construction of Sainik Dham should be immediately sent to the Army Headquarters so that according to that drawing Only military equipment can be sent unused equipment to the military.
The Minister also requested CDSA to plant walnut trees at altitudes above 6000 feet and Chilgoje trees at altitudes above 10000 feet through TA Battalion of the Army. The Minister said that Mussoorie is situated at an altitude of 6000 seats, so walnut trees should be planted in Mussoorie and Chilgoje trees should be planted at higher places like Joshimath.
CDS congratulates Ganesh Joshi on becoming cabinet minister.

Hemant Panwar from Delhi with Amit Singh Negi from Dehradun bureau report for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *