भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को सम्मानित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को सम्मानित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi honoring BJP National President JP Nadda
देहरादून 21 अगस्त, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के द्वितीय दिवस के दौरान रायवाला स्थित वुड्स रिजॉर्ट में अयोजित पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया l इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फ़ौजी टोपी व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया l
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समय-समय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त होता रहता है और उनके उत्तराखंड प्रवास से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है l उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के साथ आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की और उनके सानिध्य में आगामी चुनाव में फिर से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से आने वाली है l साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा किए गए विकास कार्य उन्हें जीत की ओर ले जाएंगे व आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरदून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi honoring BJP National President JP Nadda
Dehradun August 21, During the second day of BJP National President JP Nadda’s stay in Uttarakhand, Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi welcomed BJP National President JP Nadda by presenting him a sword in the ex-servicemen dialogue and honor program organized at Woods Resort in Raiwala. During this, the cabinet minister honored the national president by presenting him with a military cap and a memento.
The Cabinet Minister said that from time to time he receives guidance from the National President and there is a lot of enthusiasm among the party workers due to his stay in Uttarakhand. In the upcoming elections, again the BJP government in Uttarakhand is going to come with a huge majority. Also he said that the development work done by BJP will lead them to victory and BJP’s victory is sure in the upcoming elections.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.