सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सालावाला एवं जैंतनवाला में वितरित किये 600 राशन किट !

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सालावाला एवं जैंतनवाला में वितरित किये 600 राशन किट !
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi distributed 600 ration kits in Salawala and Jaintanwala :-

, प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने सालावाला एवं जैंतनवाला में 600 से अधिक गरीब एवं जरुरतमंद व्यक्तियों को राशन किट वितरित की।
मंत्री ने कहा कि यह समय सेवा का है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत हम लगातार सेवा कार्यो में लगे हुए हैं। हमारे कार्यकर्ता अपनी ओर से जरुरतमंदों को हरसम्भव मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि कोई भी भूखा न रहे।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, प्रधान सागर सिंह, सविता गुरुंग, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्टं।
State’s Sainik Welfare and Industries Minister Ganesh Joshi distributed ration kits to more than 600 poor and needy persons in Salawala and Jaintanwala.
The minister said that this is the time for service and we are constantly engaged in service work under the Seva Hi Sangathan campaign by the Bharatiya Janata Party. Our workers are helping the needy in every possible way. He said that our aim is that no one should go hungry.
On this occasion, BJP Mandal President Poonam Nautiyal, Councilor Bhupendra Kathait, former President Nain Singh Panwar, Pradhan Sagar Singh, Savita Gurung, Ravi Verma etc. were present.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *