वीडियो कांफ्रेंस से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की समीक्षा/review women empowerment and child development /

वीडियो कांफ्रेंस से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की समीक्षा/review women empowerment and child development /

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिले। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाय।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आई.सी.डी.एस के अन्तर्गत दिये जाने वाले बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग हो। यह सुनिश्चित किया जाय कि टेक होम राशन का वितरण समय पर हो।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हाॅट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है। 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह की 05 तारीख को टेक होम राशन का वितरण किया जाता है। मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के तहत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में दो दिन केला व 02 दिन अण्डा दिया जा रहा है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आईसीडीएस के अन्तर्गत प्रत्येक माह अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है। नंदा-गौरा योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 72 हजार रूपये से कम है, उनको बालिका के जन्म पर 11 हजार रूपये एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। यह लाभ परिवार की प्रथम दो बालिकाओं को दिया जा रहा है।
बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, सचिव/निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग श्री एच. सी सेमवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat, while reviewing the Department of Women Empowerment and Child Development through video conference, directed the departmental officers that the beneficiaries of the various schemes being run by the Central and State Government should get the benefits on time. The construction work of the Anganwadi centers, which have not yet been built, should be expedited.
Chief Minister Tirath Singh Rawat said that 100 percent of the budget given by the Government of India under ICDS should be utilized. It should be ensured that take home ration is distributed on time.
It was informed in the meeting that 20 thousand 33 Anganwadi centers are operating in the state. Under the Child Nutrition Scheme, due to Kovid-19, take home ration is being distributed in place of Hot Cooked Meal. Take home rations are distributed to children from 06 months to 03 years, pregnant and lactating women on the 5th of every month. Under the Chief Minister’s Child Nutrition Campaign, 3- to 06-year-old children are being given bananas and eggs for two days a week. Pregnant and lactating women are being given additional nutrition every month under ICDS. Under the Nanda-Gaura scheme, families whose annual income is less than 72 thousand rupees are being given Rs 11 thousand on the birth of a girl child and Rs 51 thousand on passing the 12th examination. This benefit is being given to the first two girls of the family.
Women empowerment and child development minister Smt. Rekha Arya, secretary / director women empowerment and child development department Shri HC Semwal and other departmental officers were present in the meeting through video conference.

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *